Thursday, December 26, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा में गर्भवती विवाहिता को पीट-पीटकर मार डाला, सास और ससुर गिरफ्तार

आरा में गर्भवती विवाहिता को पीट-पीटकर मार डाला, सास और ससुर गिरफ्तार

बेटी जनने के बाद अक्सर की जाती थी मारपीट, बेटा नहीं होने का ताना

Roshni Murder Ara : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव निवासी महेश साहू उर्फ टुन्नी बाबू ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रोशनी कुमारी की शादी 27 अप्रैल 2022 को नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति मोहल्ला निवासी ललन प्रसाद के पुत्र अंटु कुमार उर्फ चंदन के साथ की थी।

  • हाइलाइट : Roshni Murder Ara
    • नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति मोहल्ले की रविवार रात की घटना
    • इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
    • कभी पसंद नहीं होने, तो कभी दहेज के लिये प्रताड़ित करने का आरोप
    • बेटी जनने के बाद अक्सर की जाती थी मारपीट, बेटा नहीं होने का ताना
    • पिता के बयान पर पति, सास व ससुर के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

आरा: नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति मोहल्ले में रविवार की देर रात एक गर्भवती विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत महिला बाजार समिति मोहल्ला निवासी अंटु कुमार उर्फ चंदन की 24 वर्षीया पत्नी रोशनी कुमारी थी। वह सात माह की गर्भवती भी थी। हत्या करने का आरोप उसके पति, सास और ससुर पर लगाया गया है। पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी सास शीला देवी और ससुर ललन प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि उसका पति फरार है।

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव निवासी महेश साहू उर्फ टुन्नी बाबू ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रोशनी कुमारी की शादी 27 अप्रैल 2022 को नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति मोहल्ला निवासी ललन प्रसाद के पुत्र अंटु कुमार उर्फ चंदन के साथ की थी। शादी के छह माह तक सब ठीक-ठाक रहा। उसके बाद कभी पसंद नहीं होने, तो कभी दहेज में बुलेट बाइक के लिए उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा। इस बीच उनकी बेटी को एक पुत्री हुई। उसके बाद उसके साथ अक्सर मारपीट की जाने लगी। बेटा नहीं होने पर ताना भी मारा जाता था।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उसे लेकर पंचायती भी हुई, जिसमें उनके दामाद ने भविष्य में मारपीट नहीं करने का वादा किया था। तब उसके द्वारा उठक-बैठक कर अपनी ग़लती के लिए माफी भी मांगी थी। इस बीच उनके दामाद द्वारा फोन कर कहा गया कि रोशनी की तबीयत काफी खराब है। शहर के जीत शर्मा सहित कई महिला चिकित्सक के पास उसे ले जाया गया, पर कोई नहीं मिला है। उस स्थिति में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलने पर वह सदर अस्पताल पहुंचे और इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डाक्टर से बात की तो बताया गया कि उसे मृत अवस्था में लाया गया था।

महेश साहू उर्फ टुन्नी बाबू द्वारा अपने दामाद अंटु कुमार उर्फ चंदन, सास शीला देवी और ससुर ललन प्रसाद पर घरेलू कलह में अपनी बेटी रोशनी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। थानाध्यक्ष कमल जीत ने बताया कि घटना की सूचना पर प्राथमिक दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के ससुर ललन प्रसाद और सास शीला देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पति की गिरफ्तारी को लगातार छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि रोशनी दो भाइयों में इकलौती बहन थी। उसके परिवार में मां, भाई नीरज कुमार,धीरज कुमार और नौ माह की पुत्री वैष्णवी है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular