Thursday, May 15, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रुद्राक्ष नेत्रालय का हुआ उद्घाटन

आरा में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रुद्राक्ष नेत्रालय का हुआ उद्घाटन

Rudraksh Eye Hospital Ara: आरा पकडी गिरजा मोड के समीप बुधवार को रुद्राक्ष नेत्रालय के नए परिसर का उद्घाटन समाजसेवी अर्जून सिंह, गायत्री सिंह, देवेन्द्र सिंह एवं सुरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

Rudraksh Eye Hospital Ara: आरा पकडी गिरजा मोड के समीप बुधवार को रुद्राक्ष नेत्रालय के नए परिसर का उद्घाटन समाजसेवी अर्जून सिंह, गायत्री सिंह, देवेन्द्र सिंह एवं सुरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

  • हाइलाइट : Rudraksh Eye Hospital Ara
    • शहर के पकडी गिरजा मोड के समीप खुला रुद्राक्ष नेत्रालय का नया परिसर
    • मात्र चार हजार के किफायती दर में होगा मरीजो के मोतियाबिंद का आॕपरेशन
    • आंख के पर्दा जांच के लिए ओसीटी एवं आंख के प्रेशर मापने के लिए एनसीटी मशीन भी उपलब्ध
    • नेत्रालय एक ही छत के नीचे मिलेगी मरीजो को सभी सुविधाएं

आरा शहर के पकडी गिरजा मोड के समीप बुधवार को रुद्राक्ष नेत्रालय के नए परिसर का उद्घाटन समाजसेवी अर्जून सिंह, गायत्री सिंह, देवेन्द्र सिंह एवं सुरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर रुद्राक्ष नेत्रालय के एमडी सह नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि रुद्राक्ष नेत्रालय के नए परिसर में नेत्र रोग संबंधित सभी बीमारियों का जांच एवं इलाज अत्याधुनिक मशीनों द्वारा किया जाएगा।

इस नेत्रालय में कॉर्निया (आंख की पुतली), ग्लूकोमा (काला मोतिया) एवं रेटिना (आंख के पर्दा) का इलाज किया जाएगा। आंख के पर्दा की जांच के लिए सबसे लेटेस्ट ओसीटी मशीन आरा में मंगाई गई है। इसके अलावे आंख के प्रेशर मापने वाली एनसीटी मशीन भी उपलब्ध है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

डाॅ. कुमार ने बताया कि यहां प्रतिदिन ओपीडी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ओटी में मोतियाबिंद का ऑपरेशन बहुत ही किफायती दर मात्र 4 हजार रुपए में होगा, जिससे भोजपुर ही नही बल्कि शाहाबाद के मरीजों को फायदा होगा। इसके अलावे अत्याधुनिक लेंस भी उपलब्ध रहेगी। नेत्रालय में एक छत के नीचे में मेडिकल एवं चश्मे की दुकान उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि भोजपुर जिले में वे पिछले दस सालों से आरा में सर्विस दे रहे हैं। इस नेत्रालय के नये परिसर से मरीजो को काफी फायदा होगा। इस अवसर पर अमिजेश सिंह, शशिशेखर, चंद्रशेखर, धीरज शेखर, हरीश पाठक, प्रियंका दुबे, भोला साह, प्रमोद पासवान, गोरख यादव, आदित्य गिरी, संजय सिंह (पूर्व मुखिया गंगधर), ददन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular