Sahar Tola-नहर में डूबने से बच्ची की मौत, घर में मचा कोहराम
आक्रोशित ग्रामीणों ने सहार चेक पोस्ट के समीप किया रोड जाम
खबरे आपकी आरा: भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र के सहार टोला गांव स्थित नहर में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर तक आरा-अरवल मार्ग को सहार चेक पोस्ट के समीप जाम कर दिया। जाम होने के कारण कुछ देर तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई एवं आवागमन भी बाधित रहा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..
सहार टोला गांव में बुधवार की सुबह घटी घटना
Sahar Tola-जानकारी के अनुसार मृत बच्ची सहार टोला निवासी अर्जुन कुमार सिंह की 7 वर्षीया पुत्री अमृता कुमारी है। मृत बच्ची के परिजन ने बताया कि गांव में ही एक नहर है। जिसे पार करने के लिए बिजली के पोल को दोनों और रखकर रास्ता बनाया गया है। आज सुबह मृत बच्ची उसी पोल पर चढ़कर नहर पार कर खेत में जा रही थी। तभी उसका पैर फिसल गया और वह नहर में डूब गई। जिससे उसकी मौत हो गई। वहां मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक बच्ची के परिजनों को दी।
इलाज के लिए सहार पीएचसी ले जाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
सूचना मिलते ही मृत बच्ची के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसके शव को पानी से बाहर निकाला। उसे इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
पढ़ें- आरा में भी दिखेगी लाल और हरी लाइट,नये ट्रैफिक नियमों का करें पालन
बताया जाता है कि मृत बच्ची अपने चार बहनों में तीसरे स्थान पर थी। मृत बच्ची के परिवार में प्रेमणी देवी व तीन बहन अंशु , प्रियांशु एवं चानो है। घटना के बाद मृत बच्ची के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृत बच्ची की मां प्रेमणी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह