Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरजयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग, आरा में दुल्हन के भाई की गोली...

जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग, आरा में दुल्हन के भाई की गोली लगने से मौत

Bihar/Ara: आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में (Saidpur Harsh Firing) जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग में दुल्हन के चचेरे भाई की गोली लगने से मौत हो गई। Saidpur Harsh Firing वारदात के बाद शादी की शहनाई की जगह चीख-पुकार मच गई। मृतक 25 वर्ष रोहित सिंह सैदपुर गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह के पुत्र थे। मृतक के सीने के पास गोली के जख्म का निशान पाया गया है। मृतक रिश्ते में दुल्हन के चचेरे भाई लगते थे।

भोजपुर एसपी ने बताया कि आरा मुफस्सिल थाना अंतर्गत दिनांक 21 मई 2023 की शाम को सैदपुर में एक बारात आई थी। जिसमें प्राथमिक सूचना के अनुसार जयमाल के दौरान हर्ष फायरिंग के क्रम में रोहित कुमार सिंह पिता धर्मेंद्र कुमार सिंह की गोली लगने से बाद में अस्पताल में मृत्यु हो गई।

BK

इस घटना से संबंधित वीडियो फुटेज और अन्य जानकारी ईकट्ठा की जा रही है और अभियुक्तों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है जिससे कि उस पर कार्रवाई की जा सके। हालांकि अभी तक वादी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है । पुलिस अपने स्तर पर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular