Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर में चार सौ ग्राम हेरोइन के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

भोजपुर में चार सौ ग्राम हेरोइन के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

Salempur Pappu arrested:इलेक्ट्राॅनिक माप तौल यंत्र एवं स्टील का चम्मच बरामद

धोबहां ओपी पुलिस को छापेमारी के दौरान मिली सफलता

BK

खबरे आपकी बिहार आरा। भोजपुर जिले के धोबहां ओपी अन्तर्गत ग्राम सलेमपुर में कुछ लोगों द्वारा काफी मात्रा में हेरोईन अपने पास रखकर आपस में बंटवारा करने की सूचना ओपी अध्यक्ष धोबहा को मिली। सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकरी को सूचित करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार के निर्देशानुसार छापेमारी दल का गठन किया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Salempur Pappu arrested:एनडीपीऐस एक्ट के तहत कांड दर्ज

Salempur Pappu arrested
Salempur Pappu arrested

चिन्हित उक्त स्थान पर छापेमारी कर एक ब्यक्ति को करीब 400 ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा अन्य पांच ब्यक्तियों को भी इस धंधे में शामिल होने की बात बतायी गयी। बरामद हेरोईन के आधार पर आरा मुफ्फसिल थाना में एनडीपीऐस एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस जुट गयी है ।

गिरफ्तार अभियुक्त मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी हल्ला प्रसाद का पुत्र पप्पु प्रसाद है। उसके पास से कुल 400 ग्राम हेरोईन, एक इलेक्ट्रोनिक माप तौल यंत्र एवं एक स्टील का चम्मच बरामद हुआ। टीम में शामिल पदाधिकारियों में पुअनि सुशांत कुमार, पुसअनि दिगविजय सिंह, गृहरक्षक हृदयानन्द शुक्ला, चन्द्रिका महतो, नारद साह थे।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular