Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeबालू माफियाओं ने खनन विभाग की महिला इंस्पेक्टर को घसीटकर पिटा

बालू माफियाओं ने खनन विभाग की महिला इंस्पेक्टर को घसीटकर पिटा

female inspector of mining department:पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव का मामला दोपहर 2 बजे के करीब का है। जिला खनन की महिला इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ अवैध तरीके से लोड किए गए बालू से भरे ट्रकों को रोकने और ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करने गई थीं। इसी दौरान बालू माफियाओं ने उन पर हमला किया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

Bihar: पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव में बालू माफिया और उसके गुर्गों ने सोमवार को माइनिंग टीम पर हमला कर दिया। डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिसर और महिला माइनिंग इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। टीम तो भाग गई, लेकिन इंस्पेक्टर घिर गईं। आरोपियों ने उन्हें घसीट हुए लात-घूंसों से भी पीटा। डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिसर और माइनिंग इंस्पेक्टर की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि माफिया और उसके लोगों ने पहले पथराव किया। फिर माइनिंग टीम को पीटा। टीम भागने लगती है। इसी दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर को पकड़कर (female inspector of mining department) घसीटा और पीटा।

BK

जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव और महिला खनन इंस्पेक्टर तन्मय कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों का बिहटा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला सोमवार दोपहर 2 बजे पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव का है। टीम को ओवरलोडिंग की सूचना मिली थी। इस पर जिला खनन विभाग की महिला इंस्पेक्टर कर्मियों के साथ ओवरलोडिंग ट्रकों की चेकिंग करने पहुंचीं।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
female inspector of mining department

इसी दौरान ट्रक चालकों से कहासुनी हो गई। इसके बाद बालू माफिया और उसके लोगों ने जिला खनन इंस्पेक्टर समेत अन्य कर्मियों को बिहटा-आरा एनएच मुख्य मार्ग पर परेव गांव के समीप ईंट-पत्थर से हमला शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए जिला खनन की टीम भागने लगी। इस दौरान महिला इंस्पेक्टर उनकी पकड़ में आ गईं।

मामला दोपहर 2 बजे के करीब का है। जिला खनन की महिला इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ अवैध तरीके से लोड किए गए बालू से भरे ट्रकों को रोकने और ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करने गई थीं। इसी दौरान बालू माफियाओं ने उन पर हमला किया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular