Tuesday, July 15, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरशाहपुरसरस्वती पूजा को लेकर शाहपुर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

सरस्वती पूजा को लेकर शाहपुर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

Saraswati Puja: सरस्वती पूजा को लेकर गुरुवार को शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।

Saraswati Puja 2025: सरस्वती पूजा को लेकर गुरुवार को शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।

  • हाइलाइट्स: Saraswati Puja 2025
    • बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व पूजा लाइसेंसधारी शामिल हुए
    • थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा शांति पूर्वक मनाने कि अपील की

आरा/शाहपुर: सरस्वती पूजा को लेकर गुरुवार को थाना अध्यक्ष कुमार रजनीकान्त की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने आपसी सौहार्दता और भाईचारे के माहौल में सरस्वती पूजा के आयोजन को सफल बनाने के उपायों पर चर्चा की।

थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त ने कहा कि प्रशासन इस वर्ष भी पूर्व की तरह शांति एवं सौहार्दता को बनाए रखने में पूरी तरह मुस्तैद रहेगा। सामाजिक सद्भाव बना रहे इसके लिए उन्होंने पूजा कमेटी से शरारती तत्वों पर नजर पैनी नजर रखने एवं संदेहास्पद स्थिति में तत्काल इसकी सूचना देने की बात कही।

इसके अलावे इन्होंने बताया कि पूजा आयोजक से आवेदन प्राप्त होने पर उनको नियमानुसार लाइसेंस प्रदान कराया जायेगा। साथ ही प्रतिमा विसर्जन का कार्य निर्धारित रूट से शांतिपूर्ण ढंग से किए जाने की बात कही गई।

इस अवसर पर अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी, एसआई राजेन्द्र कुमार, नगर के पूर्व चेयरमैन शारदानन्द सिंह उर्फ गुड्डू यादव, पूर्व उपचेयर मैन गुप्तेश्वर साह, वार्ड पार्षद मनोज पासवान, मो. शाहिद अनवर, संजय चतुर्वेदी, मुन्ना यादव, राजू धानुक, बुंदेला यादव, अंकित पांडे, गोनू पांडे सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular