Thursday, July 17, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरदेवर ने दो भाभियों पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, घायल

देवर ने दो भाभियों पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, घायल

गजराजगंज ओपी क्षेत्र के सरफाफर गांव में गुरुवार की दोपहर घटी घटना

Sarfafar Gajrajganj : भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी अंतर्गत सरफाफर गांव में गुरुवार की दोपहर घरेलू विवाद में देवर ने दो भाभियों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला मारकर बुरी तरह घायल कर दिया।

  • हाइलाइट्स: Sarfafar Gajrajganj
    • दोनों घायल महिला इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर
    • पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित देवर को किया गिरफ्तार
    • पुलिस बोली: घरेलू विवाद में घटना को दिया गया अंजाम
    • गजराजगंज ओपी क्षेत्र के सरफाफर गांव में गुरुवार की दोपहर घटी घटना

आरा,बिहार। भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी अंतर्गत सरफाफर गांव में गुरुवार की दोपहर घरेलू विवाद में देवर ने दो भाभियों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

उधर, घटना की सूचना पाकर गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरी प्रसाद शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों पर परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित देवर भूपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार घायलों में गजराजगंज ओपी अंतर्गत सरफाफर गांव निवासी राघवेंद्र यादव की 26 वर्षीया पत्नी नीरू कुमारी एवं रविंद्र यादव की 25 वर्षीया पत्नी प्रतिमा कुमारी शामिल है। इसमें प्रतिमा कुमारी की दाहिने हाथ की कलाई कटकर अलग हो गया। वही बायां हाथ भी कट गया है। जबकि उसकी जेठानी नीरू कुमारी का बायां हाथ कट गया एवं सर पर भी काफी गंभीर चोटे आई हैं।

इधर, प्रतिमा कुमारी ने बताया कि वे दोनों घर पर बैठी हुई, तभी उनका देवर भूपेंद्र यादव आया और पहले उसका फसूली से दाहिने हाथ को कलाई के पास से काटकर अलग कर दिया और फिर बायां हाथ को भी काट दिया। जब उसकी जेठानी नीरू कुमारी बीच-बचाव करने गई तो उसके द्वारा उसका भी बाएं हाथ को काट दिया गया और सर पर वार कर घायल कर दिया गया। हालांकि आरोपी भूपेंद्र यादव ने धारदार हथियार से मारा दोनों को घायल क्यों किया? इसका कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है।

वही गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरी प्रसाद शर्मा ने बताया कि घरेलू विवाद में आरोपी के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जाता है कि घायल महिला नीरू कुमारी का पति राघवेंद्र यादव सीआरपीएफ जवान है। वर्तमान में वह लखनऊ में पोस्टेड है। जबकि उसकी देवरानी प्रतिमा कुमारी का भी पति सीआरपीएफ जवान है। वह जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पोस्टेड है। चार दिन पूर्व ही दोनों अपने परिवार के संग छुट्टी बिता कर वापस ड्यूटी पर लौटे थे।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular