Dhobha Bazar – SBI Bank: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आरा सदर प्रखंड के धोबहा बाजार में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा का ई-लोकार्पण हुआ।
- हाइलाइट्स: Dhobha Bazar – SBI Bank
- केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ई लोकार्पण
- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुआ ई-लोकार्पण
आरा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आरा सदर प्रखंड के धोबहा बाजार में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा का ई-लोकार्पण हुआ। लोकार्पण भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री (वित्त एवं कारपोरेट कार्य विभाग) निर्मला सीतारमण ने किया।
इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी, एसबीआई पटना के मुख्य महाप्रबंधक केवी बांगरराजू, उप महाप्रबंधक जोरा सिंह एवं सहायक महाप्रबंधक संजीव कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया।
धोबहा बाजार स्थित एसबीआई शाखा के उद्घाटन के मौके पर शाखा प्रबंधक विनोक कुमार मिश्रा, वरिष्ठ सहायक हिमांशु कुमार मौजूद रहे। शाखा प्रबंधक श्री मिश्रा ने बताया कि इस शाखा के खुलने से सुदूर ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत होगी। उन्हें बैंक में सभी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।