Thursday, January 23, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा-बक्सर फोरलेन पर शाहपुर के समीप शराब लदी स्कॉर्पियो जब्त, चालक गिरफ्तार

आरा-बक्सर फोरलेन पर शाहपुर के समीप शराब लदी स्कॉर्पियो जब्त, चालक गिरफ्तार

Scorpio seized – Driver arrested: शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को गुप्त सूचना मिली की बक्सर जिला से अवैध शराब की तस्करी भोजपुर जिला में की जा रही है । उक्त आसूचना के आलोक में तुरंत करवाई कर शराब सहित स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया ।

  • हाइलाइट :-
    • NH-922 आरा-बक्सर फोरलेन पर सघन वाहन चेकिंग
    • स्कार्पियो से 8 पीएम फ्रूटीनुमा 360 पीस शराब बरामद
    • गिरफ्तार चालक बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र निवासी

Scorpio seized – Driver arrested शाहपुर/आरा: आरा-बक्सर फोरलेन पर शाहपुर के समीप स्थानिय थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 60 लीटर अंग्रेजी शराब लदी एक स्कॉर्पियो पकड़ ली। पुलिस कार्रवाई के दौरान स्कार्पियो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार चालक बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के भरौली पट्टी गांव निवासी हरिहर सिंह का पुत्र मंटू कुमार सिंह बताया जा रहा है।

Republic Day
Republic Day

इस संबंध में शाहपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार को गुप्त सूचना मिली की बक्सर जिला से अवैध शराब की तस्करी भोजपुर जिला में की जा रही है । उक्त आसूचना के आलोक में तुरंत करवाई करते हुए शाहपुर थानाध्यक्ष अपने थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों के साथ NH-922 आरा-बक्सर फोरलेन पर सघन वाहन चेकिंग की करवाई की गई । वाहन चेकिंग के दौरान एक उजले रंग के स्कार्पियो की जांच में छिपाकर रखी गई 8 पीएम फ्रूटीनुमा 360 पीस शराब पुलिस ने बरामद की।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

शाहपुर थाना पुलिस के अनुसार पश्चिम दिशा से पटना की तरफ तेज गति से जाती एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को देख पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया पर स्कार्पियो चालक ने गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की। उसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने स्कार्पियो की जांच के दौरान छिपाकर रखी गई 8 पीएम फ्रूटीनुमा 360 पीस शराब बरामद की। इस धंधे में संलिप्त चालक को गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया है। चालक से पूछताछ की जा रही है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular