Scorpio seized – Driver arrested: शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को गुप्त सूचना मिली की बक्सर जिला से अवैध शराब की तस्करी भोजपुर जिला में की जा रही है । उक्त आसूचना के आलोक में तुरंत करवाई कर शराब सहित स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया ।
- हाइलाइट :-
- NH-922 आरा-बक्सर फोरलेन पर सघन वाहन चेकिंग
- स्कार्पियो से 8 पीएम फ्रूटीनुमा 360 पीस शराब बरामद
- गिरफ्तार चालक बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र निवासी
Scorpio seized – Driver arrested शाहपुर/आरा: आरा-बक्सर फोरलेन पर शाहपुर के समीप स्थानिय थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 60 लीटर अंग्रेजी शराब लदी एक स्कॉर्पियो पकड़ ली। पुलिस कार्रवाई के दौरान स्कार्पियो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार चालक बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के भरौली पट्टी गांव निवासी हरिहर सिंह का पुत्र मंटू कुमार सिंह बताया जा रहा है।
इस संबंध में शाहपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार को गुप्त सूचना मिली की बक्सर जिला से अवैध शराब की तस्करी भोजपुर जिला में की जा रही है । उक्त आसूचना के आलोक में तुरंत करवाई करते हुए शाहपुर थानाध्यक्ष अपने थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों के साथ NH-922 आरा-बक्सर फोरलेन पर सघन वाहन चेकिंग की करवाई की गई । वाहन चेकिंग के दौरान एक उजले रंग के स्कार्पियो की जांच में छिपाकर रखी गई 8 पीएम फ्रूटीनुमा 360 पीस शराब पुलिस ने बरामद की।
शाहपुर थाना पुलिस के अनुसार पश्चिम दिशा से पटना की तरफ तेज गति से जाती एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को देख पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया पर स्कार्पियो चालक ने गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की। उसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने स्कार्पियो की जांच के दौरान छिपाकर रखी गई 8 पीएम फ्रूटीनुमा 360 पीस शराब बरामद की। इस धंधे में संलिप्त चालक को गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया है। चालक से पूछताछ की जा रही है।