Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरजन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व को लेकर एसडीएम और एसडीपीओ ने की ब्रीफिंग

जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व को लेकर एसडीएम और एसडीपीओ ने की ब्रीफिंग

भोजपुर जिले के जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को एसडीएम और एसडीपीओ की संयुक्त अध्यक्षता में जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।

Janmashtami and Chehalum festival: जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को एसडीएम संजीत कुमार और एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने ब्रीफिंग किया।

  • हाइलाइट : Janmashtami and Chehalum festival
    • जन्माष्टमी शोभायात्रा व चेहल्लुम पर्व के ताजिया जुलूस का ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

आरा/जगदीशपुर: श्री कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम संजीत कुमार और एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने ब्रीफिंग किया। एसडीएम संजीत कुमार ने बताया कि जन्माष्टमी शोभायात्रा व चेहल्लुम पर्व के ताजिया जुलूस का ड्रोन कैमरे से निगरानी के साथ वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और पुलिस बल के जवानों को निर्देश दिया गया है कि प्रतिनियुक्त स्थान पर समय से पहले पहुंचकर अपनी जगह पर तैनात रहेंगे। हमेशा एक्टिव मोड में रहते हुए आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे।

एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस को गश्त तेज करने का निर्देश दिया गया है। पर्व के दौरान किसी तरह के उलूल जुलूल हरकत व अफवाह फैला शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ब्रीफिंग में अनुमंडल क्षेत्र के जगदीशपुर, बिहिया व शाहपुर के बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी उपस्थित थे।

Pintu
Pintu

Janmashtami and Chehalum festival: बेहतर सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का होगा छिड़काव: मुख्य पार्षद

जगदीशपुर: अनुमंडल कार्यालय सभागार में शनिवार को एसडीएम संजीत कुमार और एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। एसडीएम व एसडीपीओ ने आयोजकों से लाइसेंस लेने, प्रशासन के परस्पर सहयोग व आपसी समन्वय के साथ दोनों पर्व मनाने, राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करने का अनुरोध किया। बैठक में नपं चेयरमैन संतोष कुमार यादव, बीडीओ डॉ.सुदर्शन कुमार, सीओ विश्वजीत नीलांकर और थानाध्यक्ष बिगाऊ राम थे।

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जन्माष्टमी के दिन जगदीशपुर में निकलने वाला शोभायात्रा दोपहर 12 बजे तक एस.एस. हाई स्कूल के खेल मैदान से निकल कर सदर बाजार होते दोपहर 3 बजे तक हर हाल में झंझरिया पोखरा पार कर जाएगा। उसके बाद चेहल्लुम पर्व पर ताजिया दोपहर 3 बजे के बाद झंझरिया पोखरा होते मुख्य चौरास्ता मेन गेट के रास्ते वीर कुंवर सिंह किला प्रांगण में पहुंचेगा।

नपं चेयरमैन संतोष यादव ने कहा कि नगर में बेहतर साफ सफाई कराकर पानी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाएगा। बैठक में सरोज यादव, मिलिंद चौधरी, बाबुद्दीन मंसूरी, मुमताज वारसी, अनवारुल हक, डॉ. इम्तियाज खान, रवि यादव, विशाल सिंह, अमन इंडियन, अमित यादव, इसरार वारसी, हसामुद्दीन साह व अन्य गणमान्य थे।

- Advertisment -

Most Popular