Friday, April 26, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारजबतक सूरज-चांद रहेगा देवेंद्र पांडेय तेरा नाम रहेगा

जबतक सूरज-चांद रहेगा देवेंद्र पांडेय तेरा नाम रहेगा

Shaheed Devendra Nath Pandey:तिरंगे में लिपटा आरा पहुंचा जेसीओ का पार्थिव शरीर, गमगीन हुआ माहौल

शव पहुंचते ही देवेंद्र पांडेय अमर रहे जैसे नारों से गूंज उठा शहर

23
23

जम्मू कश्मीर के पूंछ में बुधवार को सड़क हादसे में शहीद हुये थे जेसीओ

खबरे आपकी आरा। जम्मू कश्मीर के पूंछ के मेंढर सेक्टर में बुधवार को सड़क दुर्घटना में शहीद जेसीओ का पार्थिव शरीर गुरुवार की देर शाम शहर के कृष्णा नगर स्थित आवास पहुंचा। तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर आते ही पूरा माहौल गमगीन हो उठा। एक ओर जहां जेसीओ देवेंद्र नाथ पांडेय के घर में कोहराम मच गया। वहीं मौजूद सभी लोगों की आंखें भी नम हो गयी। वहीं पार्थिव शरीर आते ही पूरा शहर देवेंद्र पांडेय अमर रहे और जबतक सूरज-चांद रहेगा देवेंद्र पांडेय तेरा नाम रहेगा के नारों से गूंज उठा। फूलों से सजे सेना के वाहन से उनक पार्थिव शरीर आरा पहुंचा। वाहन के आगे दर्जनों बाइक पर सवार लोग नारेबाजी करते जुलूस की शक्ल में चल रहे थे। बाद में जेसीओ को श्रद्धांजलि दी। गयी।

Shaheed Devendra Nath Pandey: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने दी श्र्द्धांजलि

Shaheed Devendra Nath Pandey

इस अवसर पर जिला प्रशासन के लोग भी मौजूद थे। इससे पहले पटना में भी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह द्वारा उनका श्र्द्धांजलि दी गयी। उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर जेसीओ के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया। बता दें कि भारतीय सेना में जेसीओ के पद पर तैनात देवेंद्र नाथ पांडेय की बुधवार को सड़क हादसे में मौत दिन हो गई। जेसीओ देवेंद्र नाथ पांडेय मूल रूप से शाहपुर के सोनकी गांव के रहने वाले थे। बुधवार को देवेंद्र नाथ पांडेय अपने कुछ साथियों के साथ जीप से पेट्रोलिंग पर जा रहे थे। इसी दौरान मेंढर सेक्टर में उनकी जीप अनियंत्रित होकर गहरे खड्डे में पलट गई थी। उस हादसे में जीप पर सवार देवेंद्र नाथ पांडेय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

जानकारी के अनुसार देवेंद्र नाथ पांडेय 1994 में भारतीय सेना मे सिकंदराबाद ईएमई मे भारतीय सेना मे बतौर सिपाही चयनीत हुए थे। नियमित प्रमोशन मिलने के कारण वह जेसीओ के पद पर पिछले कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर के मेंढर सेक्टर में तैनात थे। उनके पिता भी भारतीय सेना के रिटायर्ड फौजी है। भाई धीरेन्द्र नाथ पांडेय और सोनू कुमार पांडेय भी भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहे है। देवेंद्र नाथ पांडेय की शादी शाहपुर प्रखंड के ही बहोरनपुर गांव में 1995 में बबीता कुमारी के साथ हुई थी। उन्हें तीन संताने है, जिसमें सबसे बड़ी बेटी पूजा जिसकी शादी हो चुकी है। पुत्र कृष्णा जी पांडेय एवं मयंक पांडेय फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!