- Shahpur-Banahi Road हाइलाइट :-
खबरे आपकी
- पहले दो तकनीक के पेंच में फंसा हुआ था सड़क निर्माण
- पुराने तरीक़े से निर्माण को लेकर सरकार को भेजा गया है प्रस्ताव
आरा/शाहपुर: दो तकनीक के बीच तकनीकी रूप से फंस गया शाहपुर-बनाही सड़क (Shahpur-Banahi Road) का निर्माण कार्य। फिलहाल पुराने तकनीक से निर्माण को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही टेंडर जारी कर दिया जायेगा। पुराने कोल्ड मिक्स टेक्नोलॉजी तकनीक से बने प्राक्कलन के बाद सड़क निर्माण के लिए करीब दस करोड़ 38 लाख रुपये के लागत से बनने वाली उक्त सड़क के लिए टेंडर जारी किया गया था। लेकिन टेंडर होने के बाद इस नवीनतम तकनीक फूल डेफप्त रिकलेमेशन टेक्नोलॉजी से बनाने की कवायत शुरू हो गई। जिसके बाद पुराने टेंडर को निरस्त कर दिया गया।
बताया जाता है की अब यह सड़क नई तकनीक के माध्यम से बनाया जाएगा। लेकिन अब तक सड़क निर्माण की दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ। जिसके कारण आम लोगों में नाराजगी के साथ-साथ आक्रोश व्याप्त हो चुका है। कब यह आक्रोश आंदोलन का रूप ले ले कहा नहीं जा सकता। टूटे हुए सड़क के कारण शाहपुर की आम आदमी को बेहद ही जर्जर व खस्ताहाल सड़क से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुरी तरह से टूट चुके इस सड़क के गढ्ढो को भरने के लिए कई बार ईट का रोड़ा डालकर भरा गया। लेकिन आज भी यह सड़क लोगो के पैदल चलने योग्य नहीं है। इस सड़क पर चलने वाले वाहन में सफर करने पर लगता है कि झूला झूल रहे हो।
शाहपुर के एनएच 922 फोरलेन, एनएच 30 व दानापुर रेल मंडल के बनाही रेलवे स्टेशन को शाहपुर को जोड़ने वाली शाहपुर-बनाही भाया महुआव जगदीशपुर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण पिछले दो वर्षों से फंसा हुआ है। नई तकनीक से निर्माण को लेकर पूर्व में हुए टेंडर को इसलिए रद्द कर दिया गया कि इसे नवीनतम तकनीक से बनाया जाएगा। इस सड़क निर्माण से जुड़े सहायक अभियंता धीरज कुमार के अनुसार इस सड़क को पुराने पद्धति यानी कोल्ड मिक्सड टेक्नोलॉजी से बनाने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव को अप्रूवल मिलते ही इसका टेंडर जारी कर दिया जाएगा।
पढ़ें :- शाहपुर में अतिक्रमण हटाने को लेकर हुआ सड़को का पैमाइश