Shahpur Banahi Road – Incident: शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही ओवरब्रिज के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी।
- हाइलाइट्स: Shahpur Banahi Road – Incident
- जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
- शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही ओवरब्रिज के समीप शुक्रवार की सुबह घटी घटना
आरा: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही ओवरब्रिज के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चारों जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवाया।
जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया वार्ड नंबर-14 निवासी अयोध्या रजक का पुत्र पंकज कुमार उर्फ नीरज रजक है। वह पेशे से मजदूर था। शाहपुर के रूद्रनगर स्थित चिमनी भट्ठा पर काम करता था। जबकि जख्मियों में शाहपुर थाना क्षेत्र के रूद्रनगर गांव निवासी धर्मनाथ यादव का पुत्र गोरख यादव, बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी लाल मोहर यादव का पुत्र तूफानी यादव, पटना जिले के फतुहा निवासी पिंटू कुमार एवं झारखंड के रांची निवासी मंगरु शामिल है।