Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारखरौनी गांव के मृतकों के परिवार को मिला अनुग्रह राशि का चेक

खरौनी गांव के मृतकों के परिवार को मिला अनुग्रह राशि का चेक

शाहपुर बीडीओ ने चारों मृतकों के आश्रित को दिया चेक

Shahpur BDO : शाहपुर बीडीओ राकेश कुमार के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से चार लाख रुपये अनुग्रह राशि का चेक प्रत्येक परिवारों को दी गई।

  • हाइलाइट : Shahpur BDO
    • चार दोस्तों की मौत गंगा नदी के पानी में डूबने से हो गई थी
    • शाहपुर बीडीओ ने चारों मृतकों के आश्रित को दिया चेक

आरा/शाहपुर: शाहपुर अंचल क्षेत्र के खरौनी गांव के मृतको के परिवार के आश्रित को सरकार द्वारा अनुग्रह राशि दी गई। मृतकों के आश्रित को मंगलवार के दिन शाहपुर बीडीओ राकेश कुमार द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से चार लाख रुपये अनुग्रह राशि का चेक प्रत्येक परिवारों को दी गई।

अनुग्रह राशि का चेक देखते ही आश्रितों के आंसू छलक पड़े जो रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। जिसे देख आसपास के लोग भी भावुक हो गए। अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी भावुक होते हुए चारों मृतको के परिवार के आश्रित को चार-चार लाख का चेक दिया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इस अवसर पर प्रभारी अंचल निरीक्षक शशि रंजन, नाजीर जितेंद्र कुमा, राजस्व कर्मचारी चंदन कुमार, इंद्रजीत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र शाह सहित कोई लोग उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि रविवार के दिन गंगा दशहरा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज ओपी अंतर्गत शिवपुर घाट पर स्नान करने गए चार दोस्तों की मौत गंगा नदी के पानी में डूबने से हो गई थी।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular