Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsएसडीएम व एसडीपीओ ने पूजा पंडालों व विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण

एसडीएम व एसडीपीओ ने पूजा पंडालों व विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण

Shahpur Bloc – Durga Puja: निरीक्षण के दौरान बीडीओ राकेश कुमार, सीओ श्रेया मिश्रा, शाहपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार, करनामेंपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार तथा बहोरनपुर ओपी प्रभारी अभय शंकर सिंह उपस्थित रहे।

  • हाइलाइट :-
    • पूजा समितियों को नियमों के अनुपालन करने का दिया गया निर्देश
    • पूजा समितियां को डीजे नही बजाने के लिए सख्त हिदायत दी गई

Shahpur Bloc – Durga Puja: आरा/शाहपुर: प्रखंड के दुर्गा पूजा पंडालो का निरीक्षण एसडीएम जगदीशपुर संजीत कुमार एवं एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह द्वारा किया गया। इसके साथ-साथ पूजा के उपरांत मां दुर्गा सहित देवी देवताओं के प्रतिमाओं को विसर्जन करने हेतु चिन्हित स्थानों का भी निरीक्षण किया गया।

Republic Day
Republic Day

अधिकारी द्वारा बताया गया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव, शाहपुर नपं के पूजा पंडाल, करनामेपुर, सहजौली, गौरा तथा पहरपुर के पूजा पंडाल का निरीक्षण किया गया। इसके बाद कुंडेश्वर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले स्थान पर अंधेरा हो जाता है। वहां लाइटिंग व्यवस्था का निर्देश दिया गया। इसके साथ-साथ विसर्जन के लिए धर्मावती नदी पर भरौली पुल एवं गौरा-बिहिया-चौरस्ता पथ पर बहोरनपुर थाने के समीप गौरा ब्रिज का निरीक्षण किया गया। जहां प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना तय है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

निरीक्षण के उपरांत अधिकारी द्वारा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को विसर्जन एवं पूजा के दौरान सही तरीके से मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया गया। सभी पूजा पंडालो के अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वह स्वयं सेवकों को बैच लगाकर रखेंगे। ताकि उन्हें प्रशासन से संबंध में स्थापित करने में कोई परेशानी ना हो। इसके साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी सुझाव पंडाल एवं पूजा समितियां को दी गई।

महिलाओं व पुरुषों के लिए अगल-अलग लेन रखने व साउंड लेवल को भी नियमानुसार तक रखने का निर्देश दिया गया। डीजे नही बजाने के लिए सख्त हिदायत दी गई। सभी पूजा आयोजन समितियां को निर्देश दिया गया कि पूजा के लिए अलग एवं जुलूस के लिए अलग-अलग लाइसेंस अनुमंडल पदाधिकारी से लेंगे।

निरीक्षण के दौरान बीडीओ राकेश कुमार, सीओ श्रेया मिश्रा, शाहपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार, करनामेंपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार तथा बहोरनपुर ओपी प्रभारी अभय शंकर सिंह उपस्थित रहे।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular