Sunday, May 18, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर में बस स्टैंड की मांग पूरी नहीं करा पाए जनप्रतिनिधि

शाहपुर में बस स्टैंड की मांग पूरी नहीं करा पाए जनप्रतिनिधि

Shahpur Bus Stand: सरकार, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन द्वारा इस मूलभूत आवश्यकता को पूरा करने में उदासीनता बरती गई है। इस कारण सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने के चलते हर रोज भीषण जाम लगता है।

  • हाइलाइट्स:Shahpur Bus Stand
    • सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने से हर रोज लगता है भीषण जाम

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में एक सुव्यवस्थित बस स्टैंड की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है। क्षेत्र के निवासियों को यात्रा करने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि वर्तमान में बसों के रुकने का कोई निश्चित स्थान नहीं है। थाना मोड़ के समीप NH-84 मुख्य सड़क पर यात्री शेड बना है। लेकिन, गंदगी के चलते यात्रियों का बैठना मुश्किल है। यात्री सड़क किनारे असुरक्षित रूप से खड़े होकर बसों का इंतजार करने को विवश हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

दुर्भाग्यवश, सरकार, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन द्वारा इस मूलभूत आवश्यकता को पूरा करने में उदासीनता बरती गई है। इस कारण सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने के चलते हर रोज भीषण जाम लगता है। लोग परेशान रहते हैं। सबसे अधिक परेशानी स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं, कर्मियों, मजदूरों, दुकानदारों और राहगीरों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

पढ़ें: शाहपुर में सड़क जाम की समस्या बनी नासूर

जिला मुख्यालय आरा से 28 किलोमीटर दूर होने के कारण यहां वाहनों की निरंतर आवाजाही लगी रहती है। भाड़े के अधिकतर वाहन सड़क के बीचोंबीच लगे रहते हैं। ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, पिकअप, बस, ट्रैकर, ट्रेलर, ट्रक, टेम्पो के साथ छोटे-बड़े भाड़े के वाहन सड़क किनारे रुककर यात्री उतारते हैं। सड़क किनारे ही रुकने के बाद जाने के लिए आवाज लगाकर यात्रियों को वाहन में बैठाते हैं। समस्या तब और बढ़ जाती है, जब रांची, टाटा, बोकारो, धनबाद दूरदराज से आने वाली बड़ी बसें सड़क पर रुककर यात्री को उतारकर अन्य यात्रियों को बैठाने के बाद अपने गंतव्य तक जाती हैं।

शाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र में बस या टैक्सी व ऑटो स्टैंड नहीं रहने से हमेशा ही छोटे-बड़े वाहन सड़क पर लगे रहते हैं। इसके चलते नगर पंचायत में पूरे दिन जाम की समस्या रहती है। शाहपुर थाना के ठीक सामने सड़क पर ऑटो को खड़ा कर स्टैंड बना दिया गया है। बनाही रोड और करनामेपुर रोड में वाहनों की सड़क किनारे पार्किंग के चलते शाहपुर में हर रोज जाम रहता है। इस कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इससे नगरवासी परेशान और त्रस्त रहते हैं।

सड़क पर पार्किंग से शाम तक परेशानी: शाहपुर नगर पंचायत के NH-84 पुरानी बाजार मोड़ से लेकर शाहपुर थाना मोड़ तक, बनाही रोड और करनामेपुर रोड के आसपास का इलाका पूरे दिन जाम से परेशान रहता है। इससे नगर वासियों के साथ मुख्यालय आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बस स्टैंड नहीं होने से दुर्घटना की बनी रहती है आशंका: शाहपुर नगर पंचायत में बस स्टैंड नहीं रहने से अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यहां से रांची टाटा, बोकारो और धनबाद की बसें मिलती है। इस कारण यात्री यहां से अपनी यात्रा करते हैं। बस पकड़ने के लिए लोगों को सड़क किनारे ही खड़े रहकर घंटों इंतजार करना पड़ता है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular