Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरशाहपुर मुख्य पार्षद पर अविश्वास प्रस्ताव की तिथि ईओ ने की निरस्त

शाहपुर मुख्य पार्षद पर अविश्वास प्रस्ताव की तिथि ईओ ने की निरस्त

No Confidence Motion- बिहार नगरपालिका अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया नियमावली के तहत

कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के निर्धारित तिथि

खबरे आपकी आरा: शाहपुर नगर पंचायत के मुख्यपार्षद पर पार्षदों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के निर्धारित तिथि की सूचना को कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार द्वारा उक्त मामले को लेकर वार्ड पार्षदों को सूचना के लिए पत्र निर्गत किया गया है। जिसके अनुसार अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बैठक हेतु निर्धारित तिथि की सूचना मुख्यपार्षद को समय पर नही मिल सकी थी। जिसके फलस्वरूप कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बिहार नगरपालिका अविश्वास प्रस्ताव नियमावली के अधिनियम 2010 दिनांक 7/6/2010 के कंडिका 2(i) के तहत अविश्वास प्रस्ताव के सूचना बैठक के 7 दिनों के भीतर दी जानी है जो नही दिया गया जिसके कारण कार्यालय द्वारा निर्धारित आहूत बैठक की सूचना निरस्त किया जाता है। इधर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए अगली तिथि की अध्यपेक्षा जब की जायेगी उस दिन बिहार नगरपालिका अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया नियमावली नियमानुसार बैठक होगा।

पढ़े- घूसखोर सीडीपीओ को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया

No Confidence Motion-कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा निर्गत की गयी थी अविश्वास प्रस्ताव की सुचना

No Confidence Motion

नगरपालिका अधिनियम 2007 बिहार नगरपालिका अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया नियमावली 2010 के कंडिका 2 के तहत मुख्यपार्षद पर अविश्वास के दौरान ऐसी बैठक की अध्यक्षता उपमुख्यपार्षद करेंगे! विरोधी पार्षदों द्वारा उपमुख्यपार्षद की अध्यक्षता में दिनांक 17/08/2021 को बैठक करने एवं अविश्वास प्रस्ताव की तिथि 25/08/2021 मुकर्र करने की सुचना कार्यपालक पदाधिकारी को दी थी! कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा दिनांक 17/08/2021 के बैठक के अलोक में अविश्वास प्रस्ताव दिनांक 25/08/2021 निर्धारित तिथि की सुचना निर्गत की गयी थी!

पढ़े- क्यों कहते है नितीश कुमार को देश के ‘एक्सपेरिमेंटल लीडर’एक नजर इधर भी

पढ़े- कॉलेज के प्रेमी के साथ फरार शादी शुदा महिला बरामद, प्रेमी हिरासत में

- Advertisment -

Most Popular