Tuesday, May 13, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeशादी से ठीक एक दिन पहले शाहपुर डीएवी स्कूल के शिक्षक की...

शादी से ठीक एक दिन पहले शाहपुर डीएवी स्कूल के शिक्षक की हत्या

teacher Manish Singh murdered: मनीष सिंह की सोमवार को शादी होने वाली थी। रविवार को हल्दी और मड़वान था। इसी बीच पट्टीदारों द्वारा देर रात उनकी पिस्टल के बट और रॉड से जमकर पिटाई कर दी गयी

  • शादी से एक दिन पहले हत्या की वारदात से सनसनी
  • मनीष के घर में खुशियों की जगह मातम पसरा

Bihar/Ara खबरे आपकी: आरा में रविवार की तड़के शादी से ठीक एक दिन पहले डीएवी स्कूल के शिक्षक की हत्या कर दी गयी। पिस्टल के बट और रॉड से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली गयी। मृत शिक्षक नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर में रहने वाले ‌रिटायर दारोगा सोपाल जी सिंह के तीस वर्षीय पुत्र मनीष सिंह थे।

teacher Manish Singh murdered: मनीष सिंह शाहपुर में डीएवी स्कूल में शिक्षक थे। उनका परिवार मूल रूप से कारनामेपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव के रहने वाला है। जमीन विवाद में पट्टीदारों पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। मनीष सिंह की सोमवार को शादी होने वाली थी। रविवार को हल्दी और मड़वान था। इसी बीच पट्टीदारों द्वारा देर रात उनकी पिस्टल के बट और रॉड से जमकर पिटाई कर दी गयी। आरा अस्पताल से इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शादी से एक दिन पहले हत्या की वारदात से सनसनी मच गया। आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। और तलाश में जुट गई है। आरोप पट्टीदारों पर लगा है। जो घटना से बाद से फरार हो गए है। वहीं मनीष के घर में खुशियों की जगह मातम पसरा है। और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular