Friday, April 25, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर के उपमुख्य पार्षद ने भोजपुर डीएम को दिया आवेदन, जांच की...

शाहपुर के उपमुख्य पार्षद ने भोजपुर डीएम को दिया आवेदन, जांच की मांग

Shahpur Deputy Chief Councilor: उपमुख्य पार्षद झुनिया देवी ने कहा की जो जानकारी पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा दी गई है वो ना तो विश्वास योग्य है और ना ही संतोषजनक है।

Shahpur Deputy Chief Councilor: उपमुख्य पार्षद झुनिया देवी ने कहा की जो जानकारी पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा दी गई है वो ना तो विश्वास योग्य है और ना ही संतोषजनक है।

  • हाइलाइट :- Shahpur Deputy Chief Councilor
    • उपमुख्य पार्षद द्वारा भोजपुर डीएम को पुनः आवेदन देकर कार्रवाई किये जाने की मांग
    • गलत तरीके से NGO बहाल कर साफ-सफाई के नाम पर भारी लूटपाट किया जा रहा है-कामेश्वर

आरा/शाहपुर : भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में हाईमास्ट लाइट, एलईडी बल्ब, पोल लाइट, डस्टबिन, फर्नीचर , रेडिमेड शौचालय आदि की खरीदारी में भ्रष्टाचार के आरोप के साथ कुल 22 बिंदुओ पर उपमुख्य पार्षद के नेतृत्व में पार्षदों ने भोजपुर डीएम को आवेदन दिया था। उक्त आवेदन के आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी को जबाब देना था । उपमुख्य पार्षद झुनीया देवी ने पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार के द्वारा कुल 22 बिंदुओ पर भ्रामक जानकारी देने का आरोप लगाकर पुनः भोजपुर डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। उपमुख्य पार्षद झुनिया देवी ने कहा की जो जानकारी पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा दी गई है वो ना तो विश्वास योग्य है और ना ही संतोषजनक है।

कहा की इस सबंध में कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा की आपलोगों को जंहा जाना है जाइये,आपलोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाइयेगा, हम सभी जगह समझ लेंगे। उपमुख्य पार्षद ने बताया की पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा 22 बिंदुओं पर गुमराह करनेवाला जानकारी देने के मामले पर डीएम से जाँच कर उक्त पदाधिकारी पर करवाई की मांग के साथ-साथ नगर पंचायत के सरकारी राजस्व में हो रही भारी लूट खसोट पर रोक लगाने की मांग की है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

साफ-सफाई के नाम पर भारी लूट- कामेश्वर कुमार

वही इस सबंध में वार्ड पार्षद कामेश्वर कुमार ने कहा की नगर पंचायत शाहपुर में हाईमास्ट लाइट, एलईडी बल्ब, डस्टबिन, रेडिमेड शौचालय आदि की खरीदारी में भ्रष्टाचार के कारण नगर पंचायत को काफी वित्तीय नुकसान हुआ है तथा गलत तरीके से NGO बहाल कर साफ-सफाई के नाम पर हर माह 11 लाख 56 हजार रुपये की निकासी कर भारी लूटपाट किया जा रहा है ।

नगर पंचायत के अधिकारियों ने पद का दुरुपयोग करते हुए मिलीभगत कर घोटाले को अंजाम दिया है। वित्तीय नियमावली और बिहार नगर पालिका अधिनियम की अवहेलना करते हुए बाजार भाव से अधिक कीमत पर खरीदारी की गई है। हाई मास्ट लाइट को घनी आबादी वाले क्षेत्र के चौक चौराहों पर लगाए जाने के बदले कृषि वाले क्षेत्रों में लगा दिया गया है ।

शाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र में हाईमास्ट लाइट, एलईडी बल्ब, डस्टबिन, फर्नीचर , रेडिमेड शौचालय, पोल लाइट लगाने में हुयी गड़बड़ी पर नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों ने पूर्व ईओ व मुख्यपार्षद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उपमुख्य पार्षद झुनिया देवी के नेतृत्व में गोलबंद हुए पार्षदों ने भोजपुर डीएम को पुनः आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

पढ़ें :- शाहपुर की ताजा खबर, भोजपुर के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular