Monday, October 14, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsरौद्र रूप ले रही गंगा, शाहपुर में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

रौद्र रूप ले रही गंगा, शाहपुर में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

SHAHPUR FLOOD: गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रहे वृद्धि को लेकर एसडीएम जगदीशपुर संजीत कुमार ने अधिकारियों के साथ गंगानदी के तटवर्तीय क्षेत्रों का दौरा किया।

SHAHPUR FLOOD: गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रहे वृद्धि को लेकर एसडीएम जगदीशपुर संजीत कुमार ने अधिकारियों के साथ गंगानदी के तटवर्तीय क्षेत्रों का दौरा किया।

  • हाइलाइट : SHAHPUR FLOOD
    • ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं प्रशासन अलर्ट मोड़ पर-एसडीएम

आरा/शाहपुर: गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रहे वृद्धि को लेकर एसडीएम जगदीशपुर संजीत कुमार ने अधिकारियों के साथ गंगानदी के तटवर्तीय क्षेत्रों का दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ जैसी उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निपटने को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों व सभी विभागों के कर्मियों को अलर्ट मोड़ में रहने का निर्देश दिया। इस दौरान गंगानदी के जवइनिया गांव के समीप हो रहे कटाव का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों के साथ बातचीत कर उन्होंने गंगा के जलस्तर में लगातार हो रहे वृद्धि को देखते हुए अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया।

Ankit
Guput

एसडीएम ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर के अभियंताओं के साथ बातचीत कर उन्हें सख्त निर्देश दिया कि गंगानदी में जवइनिया गांव के समीप हो रहे कटाव को रोकने के लिए कटाव रोधक कार्यो को युद्धस्तर पर चलाने को कहा। ताकि कटाव के कटाव के कारण ग्रामीणों को दिक्कत न हो। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। प्रशासन आप लोगों के सहायता के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार है और सभी तरह की तैयारियां पूरी हो चुकी है। यदि बाढ़ का पानी गांव में प्रवेश करता है तो आप सभी के लिए बांध पर शरण स्थली और सामुदायिक किचेन शेड का व्यवस्था किया जाएगा। इसके साथ ही पॉलीथिन शीट तथा पशुओं का चारा भी पर्याप्त रूप में प्रशासन के पास उपलब्ध है। इस दौरान एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, डीसीएलआर अमरेन्द्र कुमार, बीडीओ शत्रुंजय सिंह, आरओ रश्मि कुमारी सहित कई अधिकारी व कर्मी रहे शामिल।

Bijay singh

SHAHPUR FLOOD को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मियों की छुटियां रद्द

गंगा नदी का जलस्तर में लगातार हो रहे वृद्धि के कारण क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए एसडीएम जगदीशपुर संजीत कुमार ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि अपने मुख्यालय में बने रहेंगे और संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए ग्रामीणों के साथ संपर्क स्थापित करते रहेंगे। यदि कोई भी मुख्यालय से बाहर पाया गया तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रोजमर्रा के सामानों को स्टाक करने में जुटे ग्रामीण

गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण गंगा की सहायक नदियों में भी लगातार जलस्तर में वृद्धि हो रहा है। साथ ही नदियों के आसपास के खेतों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है जो किसानों के लिए चिंता का विषय बन गया है। इधर गंगा की सहायक नदियों में धर्मावती नदी, वेनाश नदी, छेरनदी तथा सुहियां भागड़ के पानी लगातार बढ़ने के कारण आसपास के गांव में भी बाढ़ का खतरा उत्पन्न होने लगा है। लोग रोजमर्रा की जरूरत की चीज भी खरीद कर स्टाक करने में लगे हैं।

- Advertisment -
Ranglal
कामेश्वर कुमार राज
शम्भू कुमार भगत

Most Popular

Don`t copy text!