Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारझोला लेकर आरा पहुंचे थे बैंक लुटेरे, भोजपुर पुलिस ने भेज दिया...

झोला लेकर आरा पहुंचे थे बैंक लुटेरे, भोजपुर पुलिस ने भेज दिया जेल

TIWARI GANG : समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी और नवादा सहित अन्य जिलों में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद तिवारी गिरोह के सदस्य मोटा माल मारने की फिराक में आरा आये थे।

TIWARI GANG : समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी और नवादा सहित अन्य जिलों में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद तिवारी गिरोह के सदस्य मोटा माल मारने की फिराक में आरा आये थे।

  • हाइलाइट : TIWARI GANG
    • बड़ा माल हाथ मारने की फिराक में झोला लेकर आरा पहुंचे थे अपराधी, जाना पड़ा जेल
    • बैंक में डाका डालने को तीन अपराध कर्मी बाइक, जबकि दो ट्रेन से पहुंचे थे आरा

TIWARI GANG आरा: बैंक लूटने के पहले लुटेरों की योजना को भोजपुर पुलिस ने विफल कर दिया। एसपी प्रमोद कुमार यादव के निर्देश पर अलर्ट भोजपुर पुलिस ने घेराबंदी कर तिवारी गैंग के समस्तीपुर और बेगूसराय जिला के तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि इन लुटेरों में समस्तीपुर जिला में बाजार समिति थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी स्वर्गीय राजकुमार तिवारी का पुत्र मिंटू कुमार उर्फ मिठू तिवारी, किशन देव सिंह का पुत्र छोटू कुमार सिंह और बेगूसराय जिला में सिंघौल थाना क्षेत्र का डुमरा गांव निवासी किशन देव सिंह का पुत्र छोटू कुमार सिंह हैं। आरा शहर के नवादा थाना की पुलिस ने तीनों लुटेरों को पकड़ी रोड से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार मिन्टु कुमार उर्फ मिठ्ठू तिवारी कुख्यात अपराधी और गैंग का सरगना है। आरा शहर में भी इस गैंग की बैंक लूटने की योजना थी। ये अन्य जिलों से आने वाले गैंग के अन्य कुख्यात लुटेरे का इंतजार भी कर रहे थे।

बड़ा माल हाथ मारने की फिराक में झोला लेकर आरा पहुंचे थे अपराधी, जाना पड़ा जेल
समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी और नवादा सहित अन्य जिलों में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद गिरोह के सदस्य मोटा माल मारने की फिराक में आरा आये थे। उसके लिए अपराध कर्मी हथियार के साथ चार-पांच झोले भी साथ लाये थे ताकि लूट के पैसे ले जाने में आसानी हो। हालांकि पुलिस की सक्रियता से अपराधियों की मंशा पर पानी फिर गया। मोटा माल लूटने के बदले अपराधियों को जेल जाना पड़ गया।

डाका डालने को तीन अपराध कर्मी बाइक, जबकि दो ट्रेन से पहुंचे थे आरा
एसपी ने बताया कि अपराधियों की डकैती की प्लानिंग हो गयी थी। उसके लिए बैंक की रेकी भी कर ली गयी थी। डकैती को अंजाम देने के लिए गिरोह के तीन सदस्य बाइक, जबकि दो ट्रेन से आरा पहुंचे थे। हालांकि ऐन मौके पर सूचना मिल गयी, उन्होंने बताया कि पकड़ी चौक से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तभी ट्रेन से आरा पहुंचे दो अपराध कर्मियों को पुलिस की कार्रवाई की भनक लग गई और दोनों स्टेशन के आसपास से ही भाग निकले।

उन्होंने बताया कि दोनों का लोकेशन भी मिल गया था, लेकिन बाद में अपराधियों का मोबाइल बंद हो गया। दोनों की पहचान कर ली गयी है और जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मियों से पूछताछ में पता चला है कि कुछ लोकल लड़कों की मदद से रेकी की गयी है। उन लड़कों की पहचान की जा रही है। सत्यापन के बाद लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। एसपी ने बताया कि गिरोह के लोकल कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।

बताते चलें कि हाल के कुछ सालों में आरा में बैंक डकैती की बड़ी वारदात हुई है। पिछले साल दिसंबर में कतीरा स्थित एक्सिस बैंक से करीब 17 लाख की डकैती हुई थी। उससे पहले मार्च 2022 में गजराज गंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज स्थिति दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से करीब 12 लाख की लूट की गयी थी। नवंबर 2020 में शहर की बाजार समिति स्थिति दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में तीस लाख की डकैती हुई थी। उसी साल शाहपुर के इटवा स्थित बैंक से भी करीब आठ लाख रुपए लूट लिया गया था

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular