Friday, November 8, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर नगर पंचायत में नौकरियों का खेला

शाहपुर नगर पंचायत में नौकरियों का खेला

नौकरी बांटने के खेल में अंधेरगर्दी ऐसी कि नियमों को किया तार-तार

Corruption in jobs – Shahpur Nagar: सचमुच शाहपुर नगर पंचायत गजब है… नौकरी दी पर ना कोई विज्ञापन, न परीक्षा और किसी तरह के नियम-कायदे भी नहीं। जिसकी जितनी भेंट-पूजा, तगड़ी जुगाड़… उसे उतना बेहतर ओहदा मिला।

  • हाइलाइट :- Corruption in jobs – Shahpur Nagar
    • नौकरी बांटने के खेल में अंधेरगर्दी ऐसी कि नियमों को किया तार-तार
    • सफाई जमादार के पद पर कार्यरत कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए हटाने का मामला

सचमुच शाहपुर नगर पंचायत गजब है… नौकरी दी पर ना कोई विज्ञापन, न परीक्षा और किसी तरह के नियम-कायदे भी नहीं। जिसकी जितनी भेंट-पूजा, तगड़ी जुगाड़… उसे उतना बेहतर ओहदा मिला। ये मामला है भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत का। नौकरी बांटने के खेल में अंधेरगर्दी ऐसी कि नियम विरुद्ध तरीके से नियमों को तार-तार कर जब मर्जी जिसको रखा और जब मर्जी हटा दिया।

jhuniya
Abhay
diwali

सफाई जमादार के पद पर कार्यरत कर्मचारियों का मामला

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

नगर पंचायत शाहपुर में काम करने वाले कर्मचारियों में सफाई जमादार के पद पर कार्यरत कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए सामूहिक रूप से सभी को नौकरी से निकाल दिया गया। नौकरी से निकाले गए सभी कर्मचारियों ने जिलाधिाकरी से लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कह रहे हैं।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

फोन पर नौकरी से निकालने का फरमान

नगर पंचायत शाहपुर में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि सुबह ड्यूटी पर गए थे, इसी बीच फोन पर उन्हें नौकरी से निकालने का फरमान सुना दिया गया। कर्मचारियों का कहना है कि नगर अध्यक्ष केवल अपने परिवार व रिश्तेदार के लोगों को ही नौकरी पर रखना चाहती है। पहले से ही इन्होंने अपने देवर, जेठ और रिश्तेदार को तरजीह दे रखी है और हमलोगों को बिना नोटिस दिए नौकरी से निकालना गलत है।

श्रमायुक्त के साथ साथ हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे कर्मचारी

उनका कहना है कि बिना कारण नौकरी से निकालने की बात को लेकर पहले हम सभी कर्मचारी भोजपुर जिलाधिकारी से मिलेंगे और फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरबार में अपनी बात रखेंगे। अब हमलोग अपनी लड़ाई के लिए श्रमायुक्त के साथ साथ हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे।

पढ़ें :- शाहपुर की ताजा खबर, हिन्दी के ब्रेकिंग न्यूज

- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!