Friday, May 9, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर में चार सीरियल लूट कांड का खुलासा: भाग रहे अपराधियों को...

भोजपुर में चार सीरियल लूट कांड का खुलासा: भाग रहे अपराधियों को शाहपुर पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा

Shahpur police – loot case आरा खबरे आपकी: भोजपुर पुलिस ने रविवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित में चार सीरियल लूट कांड की घटनाओं का राजफाश किया है। इसके साथ ही गैंग में शामिल चार अपराधियों को लूट कांड में शामिल होने के पर्दाफास करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल एक देसी कट्टा और सात कारतूस बरामद किया गया है।

बता दें की शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा थाना क्षेत्र के बिलौटी के पास संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी क्रम में एक अपाची बाइक पर सवार 2 लोग पुलिस को देख कर भागने लगे। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की जांच पड़ताल करने पर उनके पास से एक कट्टा,एक पिस्टल,और 7 गोली बरामद किया गया।

Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू
Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने लूट कांड में अपनी संलिप्त स्वीकार की साथ ही गिरोह के चार और लोगों का नाम बताया। जिसके निशान देही पर लूट कांड में शामिल दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि लूट कांड में शामिल दो आरोपी जो लाइनर का काम करते थे पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए राज्य से बाहर भाग गए हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

गिरफ्तार आरोपियों में कोईलवर थाना क्षेत्र के छोटकी चंदा गांव निवासी सुशील पासवान के पुत्र संदीप कुमार, सुरेंद्र पासवान के पुत्र प्रदीप कुमार उर्फ पीसी सम्राट, मदन पासवान के पुत्र पवन पासवान और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर मिल्की निवासी महेंद्र पासवान के पुत्र चुन्नू पासवान शामिल है ।

एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिले के सदर अनुमंडल और जगदीशपुर अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार लूटपाट की घटना हो रही थी। इन जगहों पर हुई थी लूट {6 जुलाई को गजराजगंज ओपी के माउंट लिटरा के पास एनएच 922 पर उत्कर्ष फाइनेंस कर्मी से बैग सहित ₹55000 की लूट। {11 जुलाई को बड़हरा के सिमरा बांध पर बंधन बैंक कर्मी से ₹80000 की लूट । {20 जुलाई को धोबहा ओपी थाना क्षेत्र से बंधन बैंक कर्मी से ₹65000 की लूट। {28 जुलाई को शाहपुर के बिलोंटी के पास से उत्कर्ष बैंक कर्मी से 60000 और ₹42000 की लूट की घटना को इसी गैंग के द्वारा अंजाम दिया गया था।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!