Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeकरियरशिक्षाश्री त्रिदंडी देव राजकीय डिग्री कॉलेज में जल्द ही पठन-पाठन का कार्य...

श्री त्रिदंडी देव राजकीय डिग्री कॉलेज में जल्द ही पठन-पाठन का कार्य होगा शुरू

Shri TridandiDev Degree College: भोजपुर जिला के जगदीशपुर अनुमंडल अंतर्गत शाहपुर प्रखंड के गौतम नगर में स्थित इकलौते श्री त्रिदंडी देव राजकीय डिग्री कॉलेज में एक सप्ताह में शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। इसके बाद पठन-पाठन का कार्य शुरू हो जायेगा।

वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने सोमवार को यह जानकारी दी। वीसी ने बताया कि फिलहाल हर विषय में शिक्षक बहाल किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि विवि में स्वीकृत शिक्षकों के रिक्त पदों पर फिर से अतिथि शिक्षक बहाल किए जायेंगे। रोस्टर क्लीयरेंस के लिए आयुक्त को पत्राचार किया गया है। उम्मीद है जल्द ही स्वीकृति मिलेगी।

Republic Day
Republic Day

मालूम हो कि श्री त्रिदंडी देव राजकीय डिग्री कॉलेज (Shri TridandiDev Degree College) में स्नातक के चार वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र 2023-27 के प्रथम सेमेस्टर में 1635 विद्यार्थियों का एडमिशन हुआ है। यहां आर्ट्स और कॉमर्स संकाय में विभिन्न विषयों की पढ़ाई की स्वीकृति मिली है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

एडमिशन पूरा हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बावजूद क्लास का संचालन शिक्षक के अभाव में शुरू नहीं हो पा रहा है। बता दें कि अन्य कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन का पठन-पाठन शुरू हो गया है। इसी साल अप्रैल में इस कॉलेज का राज्यपाल ने उद्घाटन किया था।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular