Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeधर्मशाहपुर के सेमरिया ओझापट्टी में आज से 10 मार्च तक श्रीमद्भागवत कथा...

शाहपुर के सेमरिया ओझापट्टी में आज से 10 मार्च तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

Bhagwat Katha in Semaria Ojhapatti: आज से 10 मार्च तक चलेगा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

  • पूज्य संत जीयर स्वामी प्रवचन के लिए बनाया गया है बड़ा पंडाल
  • श्रद्धालुओं के सभी सुविधाओं का किया गया है प्रबंध

Bihar/Ara/Shahpur: शाहपुर प्रखंड के सेमरिया ओझापट्टी गांव में श्री जीयर स्वामी जी के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन छह मार्च से 10 मार्च तक होगा। निर्धारित समय पर स्वामी जी जगत स्थल पर आज पहुंच जाएंगे तथा प्रवचन का शुभारंभ करेंगे।

Bhagwat Katha in Semaria Ojhapatti: स्वामी जी के कार्यक्रम को लेकर आसपास के लोगों में काफी उत्साह है। व्यापक संख्या में कार्यकर्ता इसे सफल बनाने में लगे हुए हैं। प्रवचन स्थल पर साफ-सफाई व्यवस्था का कार्य पूरा कर लिया गया है। ताकि स्वामी जी के प्रवचन सुनने आने वालों भक्तों व श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो। पूरा क्षेत्र भक्तिमय बन गया है।

Pintu
Pintu

आसपास के गांव से बाहर रहने वाले लोग स्वामी जी के प्रवचन को लेकर सब लोग गांव में आ चुके हैं या फिर उनके आने का सिलसिला जारी है। आसपास के दर्जनों गांव के लोग काफी उत्साह से सफल बनाने में लगे हुए हैं। बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए रहने भोजन के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है।

प्रवचन सुनने के लिए आने वालों श्रद्धालुओं के लिए बड़ा पंडाल निर्माण कराया गया है। जिसमे हजारो की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु बैठकर प्रवचन कथामृत का रसास्वादन कर सके।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular