Wednesday, December 4, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराआरा में संदेहास्पद स्थिति में आठवीं के छात्र को लगी गोली

आरा में संदेहास्पद स्थिति में आठवीं के छात्र को लगी गोली

जख्मी छात्र संदेश थाना क्षेत्र के पिंजरोई गांव वार्ड नंबर-एक निवासी अनिल पाल का 14 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार पाल है।

Shubham: जख्मी छात्र संदेश थाना क्षेत्र के पिंजरोई गांव वार्ड नंबर-एक निवासी अनिल पाल का 14 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार पाल है।

  • हाइलाइट : Shubham
    • जख्मी छात्र का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी
    • नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति गेट के समीप रविवार की शाम घटी घटना

आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति गेट के समीप रविवार की देर शाम आठवीं के छात्र को संदेहास्पद स्थिति में गोली लग गई। उसे बाएं पैर में जांघ पर गोली लगी है। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए है।

जानकारी के अनुसार जख्मी छात्र संदेश थाना क्षेत्र के पिंजरोई गांव वार्ड नंबर-एक निवासी अनिल पाल का 14 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार पाल है। वह आठवीं कक्षा का छात्र है। वर्तमान में वह नवादा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर मोहल्ला में वर्ष 2005 से किराए के मकान पर रहता है।

इधर, शुभम कुमार पाल ने बताया कि रविवार की देर शाम को अपने घर से निकाल कर पैदल बाजार समिति के पास स्थित चाय दुकान की ओर टहलने जा रहा था। जैसे ही वह बाजार समिति गेट के पास पहुंचा। तभी बजाज प्लेटिना बाइक एवं अन्य बाइक पर सवार तीन लड़के पीछे से आए और उसे गोली मार दी।

दूसरी ओर जख्मी शुभम कुमार पाल ने अपने मोहल्ले में किसी भी लड़के से किसी भी विवाद से इंकार किया है। उसे गोली मारी गई है या खुद लगी है। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। उधर, पुलिस द्वारा मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular