Saturday, March 1, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरजगदीशपुर में हथियारबंद बदमाश ने किशोर को मारी गोली

जगदीशपुर में हथियारबंद बदमाश ने किशोर को मारी गोली

Siyarua Jagdishpur - Ankit shot: भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सियरूआं गांव मोड के समीप मंगलवार की शाम हथियारबंद बदमाश ने एक किशोर को गोली मार दी।

Siyarua Jagdishpur – Ankit shot: भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सियरूआं गांव मोड के समीप मंगलवार की शाम हथियारबंद बदमाश ने एक किशोर को गोली मार दी।

  • हाइलाइट्स: Siyarua Jagdishpur – Ankit shot
    • घटना कारण स्पष्ट नहीं, जांच में जुटी पुलिस
    • जख्मी का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया रोड जाम
    • जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सियरुआं गांव मोड के समीप मंगलवार की शाम घटी घटना

आरा/जगदीशपुर: भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सियरूआं गांव मोड के समीप मंगलवार की शाम हथियारबंद बदमाश ने एक किशोर को गोली मार दी। जख्मी किशोर को दाहिने साइड गाल पर गोली लगी है। उसे इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया।

उधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिअरुआ गांव मोड के समीप बांस-बल्ला बांधकर रोड को जाम कर दिया। उनके द्वारा करीब एक घंटे तक रोड को जाम रखा गया। जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लगी रही एवं आवागमन ठप्प रहा।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

सूचना पाकर जगदीशपुर थानाध्यक्ष बिगाऊ राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में लगे। आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामिणों ने जाम को हटाया। जानकारी के अनुसार जख्मी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर वार्ड नंबर-18 निवासी ललन राम का 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जख्मी किशोर अंकित कुमार सियरुआं गांव मोड़ के समीप बैठकर मोबाइल चला रहा था। तभी उसी के गांव का ही एक लड़का वहां आया और उसे गोली मार दी। हालांकि उक्त युवक ने जख्मी किशोर को गोली क्यों मारी। इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। जबकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की से संबंधित मामले को लेकर जख्मी किशोर को गोली मारने की बात सामने आ रही है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular