Thursday, March 30, 2023
No menu items!
HomeUncategorizedमोबाइल झपटा मार भाग रहा उचक्का गिरफ्तार

मोबाइल झपटा मार भाग रहा उचक्का गिरफ्तार

 

आरा। शहर के केजी रोड में सोमवार को मोबाइल छीन कर भाग रहे एक उचक्के को पुलिस ने दबोच लिया। वह शहर के गौसगंज का रहने वाला बिट्‌टू भगत है। वह कनकपुरी मोहल्ला निवासी संजीव कुमार ओझा का मोबाइल छीनकर भाग रहा था। इस संबंध में संजीव ओझा द्वारा नवादा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसमें कहा गया है कि संजीव ओझा सोमवार की शाम दवा लेने जा रहा था। तभी केजी रोड में पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक झपट्टा मार उसका मोबाइल छीन लिया और भाग निकले। उसके बाद वह शोर मचाते बाइक के पीछे दौड़ा, तभी डाॅॅ. शुक्ला के मोड़ के पास क्रॉस मोबाइल के जवानों द्वारा बाइक सहित एक युवक को पकड़ लिया।

पांच हजार बोतल सैनेटाइजर और तीन हजार हैंडवास की पैकिंग कर गरीबों के बीच बांटा गया

- Advertisment -
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट (1)

Most Popular