construction-of-self-made – पांच हजार बोतल सैनेटाइजर और तीन हजार हैंडवास की पैकिंग कर गरीबों के बीच बांटा गया
बिहार आरा construction-of-self-made (संवाददाता मो. वसीम)। लोक जागृति आरा की इकाई लोक जागृति प्राकृतिक आरोग्य केंद्र एवं जयकिशून शिक्षा जागरण एकेडमी युवा मंडल, टीम मदर टेरेसा सेवा कर्मी भोजपुर द्वारा संयुक्त रुप कोरोनावायरस के प्रभाव की रोकथाम के लिए आज स्वनिर्मित सैनिटाइजर हैण्डवास का निर्माण किया। तत्पश्चात सोमवार को करीब पांच हजार बोतल सैनेटाइजर और तीन हजार हैंडवास की पैकिंग कर गरीबों के बीच बांटा गया। यह सेनीटाइजर और हैंडवास आयुर्वेदिक सामानों का उपयोग किया गया है।
construction-of-self-made इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अमरदीप कुमार, मीडिया कर्मी राजीव नयन अग्रवाल, सकीना खातून, रीता कुमारी, सोनामती देवी, खुशबू कुमारी, लोक जागृति की प्रेसिडेंट अनुराधा और कोषाध्यक्ष शिवानी का सहयोग मिला। इसके पहले भी सैनिटाइजर बनाकर करीब तीन सौ गरीब लोगों के बीच बांटा गया। सोमवार को एक बार फिर से पब्लिक डिमांड सैनिटाइजर और हैंडवास बनाया गया एवं पब्लिक के बीच वितरण भी किया गया।
शारदीय नवरात्र शुरु, माहौल हुआ भक्तिमय,घरों एवं मंदिरों में हुई कलश स्थापना
भाजपा नेता स्व: विशेश्वर ओझा के पुत्र होने के कारण शाहपुर में ज्यादा प्रभावित कर रहे राकेश ओझा
आरा में डायग्नोस्टिक रिसर्च एंड सेंटर का हुआ उद्घाटन,मरीज को सही समय में मिलेगा रिपोर्ट
डीएम एवं एसपी ने सहार, तरारी, पीरो एवं जगदीशपुर प्रखंड का किया भ्रमण,विधि व्यवस्था का लिया जाएजा
चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला