Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानकोरोना मरीज को लाने में सिपाही सस्पेंड, होमगार्ड का चालक होगा बर्खास्त

कोरोना मरीज को लाने में सिपाही सस्पेंड, होमगार्ड का चालक होगा बर्खास्त

भोजपुर एसपी ने डीएम को भेजा प्रस्ताव

Ips sushil kumar

बिहार।आरा। बड़हरा के रहने वाले कोरोना मरीज को आरा लाने में सोमवार को एक सिपाही पर गाज गिर गयी। एसपी सुशील कुमार द्वारा उसे सस्पेंड कर दिया गया। सस्पेंड सिपाही राजीव कुमार है। उस पर भी मरीज को आरा लाये जाने में मदद करने का आरोप लगा है। साथ ही मरीज के चाचा होमगार्ड जवान सह चालक के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू खर दी गयी है।

Republic Day
Republic Day

इसे लेकर एसपी द्वारा डीएम के पास प्रस्ताव भेजा गया है। एसपी ने बताया कि मरीज को आरा लाने में सिपाही राजीव कुमार के भी शामिल रहने की बात सामने आयी है।इस आधार पर उसके खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की गयी है। होमगार्ड चालक के खिलाफ डीएम को प्रस्ताव भेज दिया गया है। इस मामले में एसपी ने पहले ही एमटी सार्जेंट को सस्पेंड कर दिया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular