Sunday, May 19, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारमैनेजर और चौकीदार के दिलेरी से बैंक लूट बिफल

मैनेजर और चौकीदार के दिलेरी से बैंक लूट बिफल

Bilouti Bank Loot: शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा में बुधवार की सुबह बैंक खुलते करीब 11:00 बजे बाइक पर आये तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने बैंक की शाखा के भीतर प्रवेश पर ग्राहकों को बंधक बना लिया। साथ ही साथ कैश काउंटर पर लगे कर्मी से मारपीट की शीशा तोड़ दिया।

Bihar/Ara/shahpur: शाहपुर: शाखा प्रबंधक और ऑन ड्यूटी चौकीदार के दिलेरी ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की बिलौटी शाखा को हथियारबंद बदमाशो से लूटने से बचा लिया। मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा में बुधवार की सुबह बैंक खुलते करीब 11:00 बजे बाइक पर आये तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने बैंक की शाखा के भीतर प्रवेश पर ग्राहकों को बंधक बना लिया। साथ ही साथ कैश काउंटर पर लगे कर्मी से मारपीट की शीशा तोड़ दिया। इस बीच शाखा प्रबंधक व चौकीदार द्वारा एक हथियारबंद को धक्का देकर गेट से बाहर निकलकर शोर मचाना शुरू कर दिया है। जिसके बाद बदमाशों ने शाखा प्रबंधक पर पिस्टल से फायरिंग करने की कोशिश की गई। हालांकि पिस्टल से फायरिंग नही हो पायी। जिसके बाद अन्य दोनो बदमाश भी बैंक से बाहर निकल कर बाइक पर सवार होकर भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि बाइक पर सवार होकर बदमाश पूरब की ओर भाग निकले। स्थानीय लोगो ने बदमाशों पर ईट पत्थर फेका गया। घटना की सूचना मिलने पर शाहपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार और दारोगा संजीव कुमार बैंक की शाखा में पहुंचकर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल शुरू कर दी। जांच के दौरान देखा गया कि बदमाशों की हर हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। लेकिन सभी बदमाश टोपी और कपड़े से अपना मुंह बांध रखे हुए थे। शाखा प्रबंधक जयशंकर चौबे द्वारा बताया गया कि बैंक का कैश सुरक्षित है। हालांकि घटना के बाद बैंक कर्मियों भय का माहौल है। बताते चलें कि करीब एक दशक पूर्व रात के समय बैंक की शाखा में गैस कटर के माध्यम से बैंक के गेट के काटकर लूट की कोशिश की गई थी लेकिन तब चौकीदार के तत्परता के कारण बैंक लूटने से बच गया था।

Election Commission of India
Election Commission of India
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!