Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeबिहारBhojpurअपग्रेडेड कृष्णगढ, सिन्हा, धोबहां और गीधा थाना का एसपी ने किया उद्घाटन

अपग्रेडेड कृष्णगढ, सिन्हा, धोबहां और गीधा थाना का एसपी ने किया उद्घाटन

अगामी 1 मार्च से स्वतंत्र रूप से दर्ज की जाएगी प्राथमिकी

  • Upgraded police station हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • अगामी 1 मार्च से स्वतंत्र रूप से दर्ज की जाएगी प्राथमिकी

आरा: पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा बुधवार को भोजपुर जिले में ओपी से थाना में अपग्रेडेड चार थानो का उद्घाटन किया। इस दौरान एसपी ने गीधा, कृष्णगढ़, सिन्हा और धोबहां थाना का उद्घाटन किया गया। एसपी श्री कुमार ने वहां पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और आमजनों को नवीन थाने के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके साथ ही थाना की अवसंरचना और सुविधाओं में बढ़ोतरी के प्रावधान के बारे में भी लोगों को अवगत कराया। अब उपरोक्त थाना (Upgraded police station) में अगामी 1 मार्च से स्वतंत्र रूप से प्राथमिकी दर्ज की जाएगी तथा अन्य थाना की प्रक्रिया स्वतंत्र रूप से उपरोक्त सभी थाना में संपन्न की जाएगी।

Republic Day
Republic Day
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular