Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरपीरोनारायण के हत्यारे जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे: एसपी

नारायण के हत्यारे जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे: एसपी

एसपी को देखते ही दहाड़ मार रोने लगी इकलौते बेटे की मां उर्मिला देवी

एसपी प्रमोद कुमार यादव भोजपुर जिला के पीरो थाना क्षेत्र के रजेया गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से की मुलाकात। अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने का दिया भरोसा।

  • हाइलाइट :-
    • एसपी प्रमोद कुमार यादव ने मृतक के परिजनों को दिया भरोषा
    • मृतक के परिजनों से मिला जदयू का प्रतिनिधिमंडल

खबरे आपकी पीरो/आरा: भोजपुर जिला के पीरो थाना क्षेत्र के रजेया गांव निवासी नारायण कुमार की हत्या के बाद शुक्रवार को एसपी प्रमोद कुमार यादव मृतक के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान एसपी ने हत्याकांड का जल्द खुलासा करने व हत्या में शामिल अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने का भरोसा मृतक के परिजनों को दिया।

Republic Day
Republic Day

एसपी को देखते ही दहाड़ मार रोने लगी इकलौते बेटे की मां उर्मिला देवी

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

मौके पर एसपी के साथ पुलिस के स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे। इसके पूर्व एसपी जैसे ही जय भगवान सिंह के घर पहुंचे, मृतक की मां उर्मिला देवी दहाड़ मारकर रोने लगी । बेटे के हत्यारों का जल्द से जल्द पता लगाने और गिरफ्तार करने को लेकर चीत्कार करती रही।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी इस मामले में पुलिस को सक्रिय होने का अनुरोध किया। ग्रामीणों ने एसपी से कहा कि एफआईआर दर्ज होने के साथ पुलिस सक्रिय हुई रहती तो नारायण की जान नहीं जाती। एसपी ने ग्रामीणों को बताया कि सभी वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जल्दी ही अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होंगे।

मृतक के परिजनों से मिला जदयू का प्रतिनिधिमंडल

जदयू का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पीरो थाना क्षेत्र के ग्राम रजेया पहुँच कर जयभगवान सिंह के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की एवं पीड़ित परिजनों का हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर कानून सम्मत कड़ी करवाई करने को कहा।

विदित हो कि पीरो थाना के ग्राम रजेया के जयभगवान सिंह के एकलौते पुत्र नारायण जी का अपहरण करने के बाद अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी।मृतक का शव वृहस्पतवार को प्राप्त हुआ था। इस मौके पर आरक्षी अधीक्षक भोजपुर, आरक्षी उपाधीक्षक पीरो, पीरो जदयू प्रखंड अध्यक्ष अक्षयलाल चौधरी,जगदीशपुर प्रखंड अध्यक्ष अनूप पटेल, गड़हनी प्रखंड अध्यक्ष अमरीश सिंह, मुन्ना बाबा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular