Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारहोली पर्व को लेकर पांच मार्च से शराब के खिलाफ शुरू होगा...

होली पर्व को लेकर पांच मार्च से शराब के खिलाफ शुरू होगा विशेष अभियान

Alcohol in Bihar:शराब माफियाओं के खिलाफ धन शोधन निवारण के तहत भेजा जायेगा प्रस्ताव

बिहार के सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीजीपी ने दिया निर्देश

BK

शराब बिक्री के हॉट स्पॉट को चिन्हित कर की जायेगी बड़ी कार्रवाई

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

फरवरी में शराब से संबंधित गिरफ्तारी के तीन गुणा मार्च में आरेस्टिंग का टास्क

खबरे आपकी बिहार/आरा: बिहार में शराब माफियाओं के खिलाफ अब धन शोधन निवारण के तहत कार्रवाई की जायेगी। इसे लेकर पुलिस चिन्हित शराब माफियाओं के खिलाफ इस एक्ट के तहत प्रस्ताव भेजेगी। सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीजीपी संजीव कुमार सिंघल द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किया गया।

Alcohol in Bihar: एंटी लिकर टास्क फोर्स की समीक्षा

Alcohol

डीजीपी गुरुवार को शराब को लेकर जिला स्तर पर बनी एंटी लिकर टास्क फोर्स और गंभीर कांडों के अपराधियों की धरपकड़क को बनी बज्र टीम के काम की समीक्षा कर रहे थे। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी एक प्रेस बयान में यह जानकारी दी गयी।

पुलिस कर्मियों के तबादले का आदेश

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान डीजीपी द्वारा शराब कांडों के वांछितों की सूची तैयार करने और फरवरी माह में गिरफ्तार आरोपितों की तीन गुणा मार्च में आरेस्टिंग करने का टास्क भी दिया गया। कहा गया कि आईजी और डीआईजी बज्र और एएलटीफ के काम की समीक्षा करेंगे। इस दौरान अधिक दिनो से एक जगह पर जमे पुलिस कर्मियों के तबादले का आदेश भी दिया गया।

होली पर्व पर शराब के खिलाफ विशेष अभियान

मद्यनिषेध के आईजी अमृत राज द्वारा शराब बिक्री के हॉट स्पॉट और कारणों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। शराब के धंधे में लिप्त प्रमुख लोगों और कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही शराब माफियाओं के खिलाफ धन शोधन निवारण एक्ट के तहत प्रस्ताव भेजने को भी कहा गया। वहीं होली को देखते हुये शराब बरामदगी और धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर पांच मार्च से विशेष अभियान चलाने का निर्देश भी जारी किया गया।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular