Saturday, April 12, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर नपं में स्ट्रीट लाइटें हुई बेकार, शाम होते ही छा जाता...

शाहपुर नपं में स्ट्रीट लाइटें हुई बेकार, शाम होते ही छा जाता है अंधेरा

Street lights: बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत में स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस के अभाव में बेकार हो रहे हैं।

Street lights: बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत में स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस के अभाव में बेकार हो रहे हैं। शाम होते ही नगर के कई मोहल्ले अंधेरे के आगोश में चले जाते हैं।

  • हाइलाइट्स: Street lights
    • कई महीनों से स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस का कार्य नहीं हुआ है: पिंटू पांडेय
    • नगर पंचायत कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके है: श्रीमन पांडेय

आरा/शाहपुर: बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत में स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस के अभाव में बेकार हो रहे हैं। शाम होते ही नगर के कई मोहल्ले अंधेरे के आगोश में चले जाते हैं। हालात यह है कि नगर के कई मोहल्ले के लोगों को मोबाइल टॉर्च की रोशनी का सहारा लेना पड़ रहा है।

BK

कई वार्डों में स्थिति खराब: शाहपुर नगर पंचायत में 11 वार्ड हैं। लेकिन वार्डों में 70 प्रतिशत स्ट्रीट लाइट काम नहीं करने के कारण शाम होते ही घुप अंधेरा कायम हो जा रहा है। मेंटेनेंस के अभाव में स्ट्रीट लाइट बेकार पड़ी हुई है। वार्ड -07 में स्थिति कुछ ज्यादा ही खराब है। यहां के समाज सेवी श्रीमन पांडेय नगर पंचायत कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके है। अधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण कोई कारवाई नहीं की जा रही है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

रोशनी के सहारे रास्ता तय करते हैं लोग: स्ट्रीट लाइट मेंटेनेस नहीं होने के कारण अंधेरे के बीच लोगों को काफी दिक्कतें आ रही है। स्थिति यह है कि लोग अब मोबाइल की रोशनी के सहारे चलने को विवश हैं। रात होते ही मोहल्ले के लोग मोबाइल टॉर्च की रोशनी जलाकर रास्ता तय करते हैं। कई बार उबर खाबर रास्ते में गिर भी जाते हैं। वही लोगों का यह भी कहना है कि अंधेरा रहने के कारण छिनतई का डर भी बना रहता है। लोग कहते हैं कि लाइट की समस्या को लेकर त्वरित कदम उठाया जाए।

महीनों से नहीं हुआ है मेंटेनेंस का कार्य: वार्ड 07 के समाज सेवी पिंटू पांडेय बताते हैं कि कई महीनों से स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस का कार्य नहीं हुआ है। जिसके कारण ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें बेकार पड़ी हुई है। इससे मोहल्ले वासियों को काफी परेशानी हो रही है। वह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द लाइट मेंटेनेंस का काम शुरू किया जाए, ताकि वार्ड-07 के लोगों को अंधेरे की समस्या से निजात मिल सके।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular