Wednesday, April 23, 2025
No menu items!
Homeकरियरबोर्ड रिजल्ट्सदिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में...

दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

विद्यालय के करीब 95 प्रतिशत विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंको के साथ हासिल की उतीर्णता

आरा (मो. वसीम)। भोजपुर जिले के कुल्हडिया स्थित दिल्ली माॅडल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएससी 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के करीब 95 प्रतिशत छात्रों ने उत्कृष्ट अंको के साथ उतीर्णता हासिल करते हुए भोजपुर जनपद का नाम रौशन किया है। उतीर्ण छात्रों मे 15 प्रतिशत से अधिक ने 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त कर ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है, जबकि करीब 10 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से भी अधिक अंक हासिल किया है। विद्यालय से कुल 379 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 232 छात्र 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने में सफल रहे।

Bharat sir
Bharat sir

इलाज के दौरान जख्मी आईटीबीपी जवान की मौत-आईटीबीपी के जवान शव लेकर पहुंचे गांव, दी सलामी

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

निदेशक जयन्त सिंह ने फोन से विद्यार्थियों को शानदार सफलता की पर दी शुभकामनाएं

टाॅपर्स विद्यार्थियों का कहना है कि इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय निदेशक जयन्त सिंह को जाता है, जिन्होंने समय-समय पर उत्साहवर्द्वन कर छात्रों को उत्प्रेरित करते रहे हैं। निदेशक जयन्त सिंह ने दूरसंचार के माध्यम से छात्रों को शानदार सफलता की शुभकामनाएं दीं।

एसपी सुशील कुमार ने जारी किया आदेश-13 दारोगा व चार एएसआई को दी गयी नयी जिम्मेदारी

प्रियांशु रंजन ने 95 प्रतिशत अंक लाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया

आरा के कुल्हडिया स्थित दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई 12 वी विज्ञान संकाय में अधिकतम छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया एवं विद्यालय को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौरवान्वित किया। छात्र प्रियांशु रंजन ने 95 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, साथ ही 90 प्रतिशत अधिक अंक 20 छात्रों ने प्राप्त किया।

जिसमें हरि कुमार 93.8 प्रतिशत, पुष्पक पुंज 93.6प्रतिशत, प्रियांशु रंजन 93.2 प्रतिशत, यश कुमार 93 प्रतिशत, कुंदन कुमार सिंह 92.4 प्रतिशत अंकित कुमार 91.8 प्रतिशत,साकेत रंजन 91.8 प्रतिशत, मिहिर सुमन 91.2 प्रतिशत, सागर कुमार 92.2 प्रतिशत एवं अन्य ने प्राप्त किया। निर्देशक जयंत कुमार सिंह ने छात्र को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।

हत्या के बाद शव छोड़ घर से भाग निकले ससुराल वाले, धरपकड़ में जुटी पुलिस

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular