Saturday, March 8, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराएमएमपी मैदान में ट्रेंनिग के दौरान दारोगा व जवान जख्मी

एमएमपी मैदान में ट्रेंनिग के दौरान दारोगा व जवान जख्मी

Sub-inspector and Jawan injured : आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के रमना रोड स्थित एमएमपी मैदान में ट्रेंनिग के दौरान एमएमपी के दारोगा व एक जवान जख्मी हो गए।

  • हाइलाइट्स: Sub-inspector and Jawan injured
    • जख्मी दारोगा व जवान का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • आरा शहर के एमएमपी मैदान में मंगलवार की शाम घटी घटना

आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के रमना रोड स्थित एमएमपी मैदान में ट्रेंनिग के दौरान एमएमपी के दारोगा व एक जवान जख्मी हो गए। जिसके बाद एमएमपी के सार्जेंट एवं अन्य जवानों द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मोहल्ला निवासी सह दारोगा महेंद्र कुमार एवं दरभंगा जिला निवासी अमित कुमार है। इसमें महेंद्र कुमार एमएमपी में लाइन बाबू एवं अमित कुमार सिपाही के पद पर कार्यरत है।

इधर, एमएमपी के सार्जेंट मो. शहनवाज ने बताया कि रंगरूट दल का 10 फरवरी को परीक्षा होने वाला है। जिसको लेकर एमएमपी मैदान में घोड़ा दौड़ की ट्रेनिंग चल रही थी। ट्रेनिंग के दौरान जब अमित कुमार घोड़े पर सवार होकर मैदान में ट्रेनिंग कर रहा था। तभी उसके घोड़े ने लाइन बाबू सह दारोगा महेंद्र कुमार को लताड़ मार दी।

Mathematics Coching shahpur
jai
Mathematics Coching shahpur
jai
previous arrow
next arrow

जिससे वह जख्मी हो गए। उसी दौरान घोड़े पर सवार जवान अमित कुमार भी असंतुलित होकर घोड़े के गिर पड़ा और जख्मी हो गया। इसके बाद दोनों लोगो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। हादसे में जख्मी जवान को सर में काफी गंभीर चोटे आई है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular