Loot case in Bhojpur: अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार: लूट कांड का खुलासा
- अवैध आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर हुई थी लूट-पाट
- अगिऑव बाजार थानान्तर्गत खैरही-अकरही गांव के बीच हुई थी लूट
Bihar/Ara: भोजपुर जिले के अगिआंव बाज़ार थाना अंतर्गत अवैध आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर लूट करने से सम्बंधित कांड में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,पीरो के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अगिआंव बाज़ार थाना एवं अन्य पुलिसकर्मी के साथ एक विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त बक्सर जिला के नवानगर थाना आन्तर्गत ननौरा टोला निवासी सचिन कुमार पिता अशोक सिंह है
Loot case in Bhojpur: विदित रहें की दिनांक 24.02.2023 की दोपहर अगिऑव बाजार थानान्तर्गत खैरही-अकरही गांव के बीच सुनसान रास्ते पर पूजा देवी जो अपने पति देवेन्द्र कुमार के साथ जा रही थी, उसी समय पिछे से एक अपाची पर सवार तीन अभियुक्तो द्वारा धक्का मारकर गिरा दिया गया एवं हथियार का भय दिखाकर पूजा देवी का सोने का चैन, बाली, अंगुठी छिन लिया गया।
इस घटना के संबंध में अगिऑव बाजार थाना कांड सं0-32/23, दिनांक-24.0223 धारा-394 भा0द0वि० दर्ज किया गया था। कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में प्रयुक्त अपाची मोटरसाईकिल का बरामद कर लिया, जिसके सत्यापन के क्रम में पता चला कि उक्त मोटरसाईकिल लूट का है, जो पूर्व में तरारी थानान्तर्गत लूटा गया था। कांड के अनुसंधान, लूटे गये सामान की बरामदगी तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु भोजपुर एसपी के दिशा-निर्देश में श्री राहुल सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पीरो के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, अगिऑव बाजार एवं पुलिसकर्मी के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के अभियुक्त सचिन कुमार को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।