Sunshine watch:ब्रिटिश शासन काल के वर्ष 1871 में बनी थी धूप घड़ी
खबरे आपकी बिहार सासाराम शहर के एनीकट रोड में सिंचाई विभाग यांत्रिक कर्मशाला कार्यालय के पास स्थापित डेढ़ सौ साल पुरानी धूप घड़ी मंगलवार की रात में चोरी हो गई। एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस छापेमारी कर रही है।
बुधवार की सुबह में लोग टहलने के लिए एनीकट पहुंचे, तो धूप घड़ी की चोरी होने की बात पता चली। यह बिहार की सबसे पुरानी धूप घड़ी थी, जिसे ब्रिटिश शासन काल में बनाया गया था। वर्ष 1871 में बनी धूप घड़ी को देखकर लोग हैरान हो जाते थे। यह एक बड़े चबूतरे पर स्थापित की गई थी।
Sunshine watch:छाया सिद्धांत पर काम करता था यंत्र
धूप घड़ी में समय बताने के लिए रोमन अंक पत्थर पर खोदे गए थे। एक पीतल के प्लेट की परछाई से समय का पता चलता था। घड़ी के बीच में धातु की त्रिकोणात्मक प्लेट लगी थी। इसे नोमोन कहा जाता है। यंत्र इस सिद्धांत पर काम करता है कि दिन में जैसे-जैसे सूर्य पूर्व से पश्चिम की तरफ जाता है। उसी तरह किसी वस्तु की छाया पश्चिम से पूर्व की तरफ चलती है। सूर्य लाइनों वाली सतह पर छाया डालता है, जिससे दिन के समय का पता चलता है।