Thursday, September 19, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारARA: ट्रेन में सफर के दौरान तीन दोस्तों की तबीयत बिगड़ी, एक...

ARA: ट्रेन में सफर के दौरान तीन दोस्तों की तबीयत बिगड़ी, एक की मौत

सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान तीन दोस्तों की तबियत बिगड़ गई। तीनो रविवार की शाम आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरे। जहां से तीनो को सदर अस्पताल ले जाया गया।

Surat-Bhagalpur Express Train : सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान तीन दोस्तों की तबियत बिगड़ गई। तीनो रविवार की शाम आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरे। जहां से तीनो को सदर अस्पताल ले जाया गया।

  • हाइलाइट : Surat-Bhagalpur Express Train
    • इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम
    • गंभीर हालत में दो का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • गुजरात के सूरत से आरा लौटने के दौरान घटी घटना
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

आरा: सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान तीन दोस्तों की तबियत बिगड़ गई। तीनो रविवार की शाम आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरे। जहां से तीनो को सदर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसके दो दोस्तों का इलाज गंभीर हालत में सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मृतक रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के मोजरार गांव निवासी मो.सत्तार अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र मो.नसीम अंसारी है। जबकि उसके दो अन्य दोस्त मोजरार गांव निवासी अलमगीर अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र मो.असगर एवं बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के लोकया गांव निवासी ऐनुल अंसारी का 18 वर्षीय से पुत्र अरशद अंसारी शामिल है। तीनों गुजरात के सूरत में स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं।

इधर, अरशद अंसारी ने बताया कि तीनों पांच माह पूर्व सूरत में काम करने के लिए गए थे। पांच माह बीत जाने के बाद शनिवार की दोपहर तीनों सूरत स्टेशन से सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर आरा आ रहे थे। यात्रा के क्रम में उसकी एवं मो. नसीम अंसारी की तबीयत काफी बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ जाने से दोनों को उल्टी एवं दस्त होने लगा। इसके बाद उन दोनों ने ट्रेन में दवा भी ली। लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ।

इसी बीच रविवार की शाम जब तीनों आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरे। तभी मो.नसीम अंसारी अचानक बेहोश हो गया। उन लोगों ने उसके मुंह पर पानी छिड़का, लेकिन उसे होश नही आया। तो वे दोनो उसे आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया।

थोड़े ही देर बाद उसकी एवं उसके दूसरे दोस्त मो.असगर की भी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद दोनों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं सूचना पाकर अरशद अंसारी के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना पाकर मृतक के परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया।

बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां शकीला खातून, चार भाई शमीम अंसारी, कलीम अंसारी, सलीम अंसारी, फिरोज अंसारी व दो बहन रुखसाना परवीन एवं शबाना परवीन है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। उसकी मां शकीला खातून एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Shahpur - Bhojpur -Fllod
Shahpur - Bhojpur -Fllod

Most Popular