Tuesday, March 4, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराआरा के मौलबाग में भतीजे ने चाचा को मारा चाकू

आरा के मौलबाग में भतीजे ने चाचा को मारा चाकू

Suresh Prasad of Maulbagh : आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के एम.पी.बाग मोहल्ले में गुरुवार की सुबह पूर्व के विवाद में भतीजे ने अपने ही चाचा को चाकू मार दी। जख्मी को दाहिने साइड पेट में चाकू मारी गई है।

Suresh Prasad of Maulbagh : आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के एम.पी.बाग मोहल्ले में गुरुवार की सुबह पूर्व के विवाद में भतीजे ने अपने ही चाचा को चाकू मार दी। जख्मी को दाहिने साइड पेट में चाकू मारी गई है।

  • हाइलाइट्स: Suresh Prasad of Maulbagh
    • जख्मी अधेड़ कर सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग मोहल्ले में गुरुवार की सुबह घटी घटना

आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के एम.पी.बाग मोहल्ले में गुरुवार की सुबह पूर्व के विवाद में भतीजे ने अपने ही चाचा को चाकू मार दी। जख्मी को दाहिने साइड पेट में चाकू मारी गई है। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी टाउन थाना क्षेत्र के एम.पी.बाग मोहल्ला निवासी स्व.राज कुमार प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र सुरेश प्रसाद हैं। वह पेशे से रिक्शा चालक है।

इधर, सुरेश प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2022 में उनके बड़े भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। लेकिन उनकी मां तथा परिवार के अन्य लोगों द्वारा बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का दाह-संस्कार कर दिया गया था। उसके बाद मां के द्वारा उनके खिलाफ टाउन थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद वह जेल भी गए थे। उसी बात को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

गुरुवार की सुबह जब वह अपने मोहल्ले के पास रिक्शा लगाकर घर खाना खाने के लिए जा रहे थे। तभी वह गली में ही खड़ा था और उन्हें घूरने लगा, तो वह साइड हो गए। तभी उसने चाकू निकाल कर उनके पेट में मार दी। दूसरी तरफ जख्मी सुरेश प्रसाद ने अपने भतीजे राजू प्रसाद पर पूर्व के विवाद में चाकू मारने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular