Saturday, May 11, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरकोईलवरआशा की नई किरण: कोईलवर में जल्द ही बनेगा उच्च विद्यालय- भोजपुर...

आशा की नई किरण: कोईलवर में जल्द ही बनेगा उच्च विद्यालय- भोजपुर डीएम

Taramani High School Koilwar: कोईलवर में तारामणि भगवान साव प्लस टू उच्च विद्यालय के अस्तित्व को लेकर विधायक विद्यालय को बनाने के लिए प्रयासरत रहें। छात्र, नेता, सड़क पर स्कूल चलाकर विरोध प्रदर्शन तक किया तथा विद्यालय के निर्माण को लेकर कई बार जिला प्रशासन द्वारा पहल की गई

  • हाइलाइट
    • भोजपुर जिलाधिकारी ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
    • छात्रों व अभिभावकों में जगी आशा की एक नई किरण

Taramani High School Koilwar आरा/कोईलवर: भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार के द्वारा सोशल मीडिया पर तारामणि भगवान साव विद्यालय को लेकर डालें गए पोस्ट पर छात्रों व अभिभावकों में एक आशा की नई किरण जगी है।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

कोईलवर में तारामणि भगवान साव प्लस टू उच्च विद्यालय का कुछ हिस्सा फोर लेन सड़क निर्माण के कारण ध्वस्त कर दिया गया था। विद्यालय के टूटने से करीब तेरह सौ छात्र-छात्रा पढ़ाई से वंचित रह गए तो कई को अन्य विद्यालयों में भेजा गया था।

तारामणि भगवान साव प्लस टू उच्च विद्यालय के अस्तित्व को लेकर विधायक विद्यालय को बनाने के लिए प्रयासरत रहें। छात्र, नेता, सड़क पर स्कूल चलाकर विरोध प्रदर्शन तक किया तथा विद्यालय के निर्माण को लेकर कई बार जिला प्रशासन द्वारा पहल की गई।

बता दें की पटना-बक्सर नेशनल हाइवे पर आरा की तरफ कोईलवर में अब्दुल बारी पुल के पश्चिमी छोर से महज आधा किलोमीटर दूर एनएच 922 के सटे उत्तर अवस्थित तारामणि भगवान साव प्लस टू उच्च विद्यालय को सुगम परिवहन के लिए नेस्तनाबूद कर दिया गया था।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!