Wednesday, November 29, 2023
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में प्राक्कलित राशि अंकित किए बिना लगे योजनाओं के शिलापट्ट

भोजपुर में प्राक्कलित राशि अंकित किए बिना लगे योजनाओं के शिलापट्ट

Jhauwan-Belvania Panchayat: शाहपुर प्रखंड के झौवां-बेलवनिया पंचायत में लगभग 40 से 50 लाख रुपये की लागत से दर्जन भर योजनाओं का क्रियान्वयन और योजनाओं की प्राक्कलित राशि को छुपाया गया

  • हाइलाइट
    • झौवां-बेलवनिया पंचायत में बिना प्राक्कलित राशि अंकित किए लगे योजनाओं के शिलापट्ट
    • शिलापट्ट पर प्राक्कलित राशि अंकित करने को दिया गया निर्देश-बीपीआरओ

Jhauwan-Belvania Panchayat: आरा/शाहपुर: करोड़ो की लागत से पंचायत में योजनाओं का क्रियान्वयन हो गया। लेकिन योजनाओं की जानकारी के लिए लगाए गए शिलापट्ट पर योजनाओं की प्राक्कलित राशि नही दर्शाया गया। शाहपुर प्रखंड के झौवां-बेलवनिया पंचायत में लगभग 40 से 50 लाख रुपये की लागत से दर्जन भर योजनाओं का क्रियान्वयन बतौर अभिकर्ता पंचायत सचिव सुनील कुमार द्वारा कराया गया। लेकिन उक्त योजनाओं पर लगाए गए शिलापट्ट पर प्राक्कलित राशि का कोई जिक्र ही नही है ।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

अब सवाल उठता है कि क्या बिना राशि खर्च किए ही योजनाएं पूरी हो गई! लोगों के अनुसार कुछ खास उद्देश्य के कारण ही योजनाओं की प्राक्कलित राशि को छुपाया गया।

@khabreapki
@khabreapki

इस संबंध में बीपीआरओ राजेश प्रसाद ने बताया कि सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया है कि सभी योजनाओं पर लगे शिलापट्ट पर प्राक्कलित राशि अवश्य अंकित करे। सरकार के निर्देशानुसार मापदंड के अनुरूप शिलापट्ट लगाए जाय। यदि इसमे किसी तरह की लापरवाही होती है तो करवाई की जाएगी।

Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp
Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp
- Advertisment -

Most Popular