Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरटिक-टॉक वीडियो बनाने में किशोर को लगी गोली, दोस्त समेत तीन संदिग्ध...

टिक-टॉक वीडियो बनाने में किशोर को लगी गोली, दोस्त समेत तीन संदिग्ध हिरासत में

चंदवा गोलीकांडः

पिस्टल व वीडियो बनाने में शामिल अन्य दोस्तों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस का दावा-मामले की तह तक पहुंची, जल्द होगा खुलासा

बिहार।आरा शहर के चंदवा में एक किशोर के मुंह में गोली मारे जाने के मामले में पुलिस खुलासे तक पहुंच गयी है। इस मामले में पुलिस ने किशोर के एक दोस्त सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।

नवादा थाना इंचार्ज संजीव कुमार के अनुसार अबतक की जांच में जो बात आयी है। उसके शनिवार को कुछ दोस्त नदी की ओर टिक-टॉक वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान खेल-खेल में किशोर को गोली लगी थी। उसके बाद एक दोस्त द्वारा उसके मुंह से गोली निकाली गयी और उसे चंदवा के पास पहुंचा दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में किशोर के एक दोस्त सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पिस्टल की बरामदगी के लिये छापेमारी की जा रही है। किशोर के अन्य दोस्तों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।

बता दें कि शनिवार की शाम चंदवा में फोटो शूट करने दोस्तों के साथ गये टेंट व्यवसायी के बेटे हर्षित तिवारी के मुंह में गोली लग गयी थी। उसकी स्थिति गंभीर बनी है। उसे पटना रेफर कर दिया गया है।

- Advertisment -

Most Popular