Thursday, November 14, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsछठ पूजा समिति के लोगों का आरोप गलत है- वार्ड पार्षद

छठ पूजा समिति के लोगों का आरोप गलत है- वार्ड पार्षद

शाहपुर नगर पंचायत वार्ड पार्षद संजय चतुर्वेदी ने हाल ही में छठ पूजा के आयोजन पर उठाई गई आपत्तियों के संबंध में एक स्पष्ट बयान जारी किया है।

Sanjay Choubey: शाहपुर नगर पंचायत वार्ड पार्षद संजय चतुर्वेदी ने हाल ही में छठ पूजा के आयोजन पर उठाई गई आपत्तियों के संबंध में एक स्पष्ट बयान जारी किया है।

  • हाइलाइट : Sanjay Choubey
    • वार्ड-06 के छठ पूजा समिति के आरोप के संदर्भ में वार्ड पार्षद संजय चतुर्वेदी का स्पष्टीकरण

आरा: शाहपुर नगर पंचायत वार्ड पार्षद संजय चतुर्वेदी ने हाल ही में छठ पूजा के आयोजन पर उठाई गई आपत्तियों के संबंध में एक स्पष्ट बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस पूजा के लिए 35 हजार रुपये प्राप्त हुए थे, जिनका उपयोग वार्ड-06 के छठ घाट पर आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए किया गया। पार्षद ने यह भी दावा किया कि पूजा समिति के लोगों द्वारा लगाए गए आरोप अनुचित और निराधार हैं।

Bijay

संजय चतुर्वेदी ने उल्लेख किया कि घाट पर प्रकाश व्यवस्था, व्रतियों के प्रसाद लिए 40 किलो दूध सहित चीनी, चाय, कॉफी आदि की पर्याप्त सुविधाएं प्रदान की गई थीं। उन्होंने बेबाकी से कहा कि उनके पास प्रत्येक व्यय का विस्तृत हिसाब है और यह भी कि प्राप्त राशि से कहीं अधिक धनराशि का उपयोग इस आयोजन में किया गया। संजय चतुर्वेदी ने कहा की आरोपों का आधार भृंशित है

jhuniya -devi

विदित रहें की वार्ड पार्षद संजय चतुर्वेदी के कार्यों की पारदर्शिता को लेकर वार्ड- 06 स्थित छठ घाट पूजा समिति के सदस्यों द्वारा कई आरोपों के साथ यह कहा गया था की नगर प्रशासन के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई। सभी व्यवस्था कमिटी के द्वारा करने की बात कही गई थी।

समाजसेवी मंजी पांडेय ने कहा की किसी भी सार्वजनिक आयोजन के संबंध में आरोप लगाने से पहले सभी तथ्यों का ठीक से परखना आवश्यक है। वार्ड पार्षद संजय चतुर्वेदी का यह स्पष्टीकरण न केवल उनके कार्यों की पुष्टि करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि स्थानीय नेतृत्व जनता की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। आरोप लगाने से पहले उचित जानकारी प्राप्त करना चाहिये था।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular