Friday, December 27, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़आरा में कामाख्या स्पेशल ट्रेन से उत्तराखंड के बीएसएफ जवान का शव...

आरा में कामाख्या स्पेशल ट्रेन से उत्तराखंड के बीएसएफ जवान का शव उतारा गया

Ara station – BSF jawan: आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सोमवार की दोपहर कामाख्या स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन के कोच से एक बीएसएफ जवान का शव उतारा गया। शव मिलने से बोगी में मौजूद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मची रही।

  • हाइलाइट : Ara station – BSF jawan
    • स्वाभाविक मौत होने की जताई जा रही आशंका

Ara station – BSF jawan: आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सोमवार की दोपहर कामाख्या स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन के कोच से एक बीएसएफ जवान का शव उतारा गया। शव मिलने से बोगी में मौजूद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक जवान उत्तराखंड के नैनीताल जिला के नैनीताल थाना क्षेत्र के संगमबार विहार गांव निवासी त्रिलोकी सिंह रावत के 47 वर्षीय पुत्र कृपाल सिंह है। वह बीएसएफ जवान थे। वर्तमान में मेघालय के शिलांग में बीएसएफ बटालियन BN-172 में पोस्टेड थे।

बताया जाता है कि वह नैनीताल जंक्शन से कामाख्या स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन के कोच नंबर B-2 में सवार होकर अपनी ड्यूटी पर वापस शिलांग लौट रहे थे। इसी बीच चलती ट्रेन में उनकी अचानक मौत हो गई। काफी देर बीत जाने के बाद भी बोगी में मौजूद अन्य यात्रियों ने जब उनके शरीर में कोई हरकत नहीं देखी, तो उनको उन्होंने इसकी सूचना आरा रेल पुलिस को दी। आरा रेल पुलिस द्वारा उनके शव को ट्रेन से उतारा गया। इसके बाद तलाशी के दौरान जवान के पॉकेट में मिले आधार एवं आई कार्ड के आधार पर उनकी पहचान कर इसकी सूचना दूरभाष द्वारा उनके परिजनों को दी गई। इसके पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इधर, पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार जवान की मौत स्वाभाविक मौत होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। घटना के बाद मृतक जवान के घर में हाहाकार मच गया है। इस घटना के बाद मृतक जवान के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular