मच्छररोधी दवा का छिड़काव, ब्लीचिंग पाउडर एवं सेनेटाइज कराने का काम युद्धस्तर पर
बिहार आरा/शाहपुर :- नगर पंचायत शाहपुर के मुख्यपार्षद बिजय कुमार सिंह व नगर उपमुख्यपार्षद रमेश राम ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकथाम के लिए शाहपुर नगर पंचायत के मुख्य सड़के ,घरों को मैडिकलयुक्त सैनीटाइजर से सैनिटाइज कराया।इसके साथ ही सभी वार्डो की साफ-सफाई को लेकर मुख्यपार्षद बिजय कुमार सिंह के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है।
नगर के घर व बंद पड़े दुकानों को सैनीटाइज करने के साथ ही मुख्यपार्षद के प्रतिनिधि संतोष पांडेय उर्फ मंजी पांडेय ने बताया कि शहर की सड़कों पर लोग घर से निकलकर भीड़ लगाने का प्रयास कर रहें है उनसे घर मे रहने की अपील की जा रही है कोरोना से बचाव का अभी केवल यही तरीका है कि लोग घर में ही रहें।उन्होंने कहा कि मुख्य पार्षद बिजय सिंह के द्वारा नगर के सभी वार्डो में मच्छररोधी दवा का छिड़काव, ब्लीचिंग पाउडर एवं सेनेटाइज कराने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया गया है।साफ-सफाई की मॉनिटरिंग की जा रही है शाहपुर नप के सभी कर्मियों को व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगाया गया है।