Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानशाहपुर नपं की सड़कों व मुहल्लों को मुख्यपार्षद ने करवाया सैनीटाइज

शाहपुर नपं की सड़कों व मुहल्लों को मुख्यपार्षद ने करवाया सैनीटाइज

मच्छररोधी दवा का छिड़काव, ब्लीचिंग पाउडर एवं सेनेटाइज कराने का काम युद्धस्तर पर

बिहार आरा/शाहपुर :- नगर पंचायत शाहपुर के मुख्यपार्षद बिजय कुमार सिंह व नगर उपमुख्यपार्षद रमेश राम ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकथाम के लिए शाहपुर नगर पंचायत के मुख्य सड़के ,घरों को मैडिकलयुक्त सैनीटाइजर से सैनिटाइज कराया।इसके साथ ही सभी वार्डो की साफ-सफाई को लेकर मुख्यपार्षद बिजय कुमार सिंह के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है।

Chief Councilor Vijay Singh
Chief Councilor Vijay Singh

नगर के घर व बंद पड़े दुकानों को सैनीटाइज करने के साथ ही मुख्यपार्षद के प्रतिनिधि संतोष पांडेय उर्फ मंजी पांडेय ने बताया कि शहर की सड़कों पर लोग घर से निकलकर भीड़ लगाने का प्रयास कर रहें है उनसे घर मे रहने की अपील की जा रही है कोरोना से बचाव का अभी केवल यही तरीका है कि लोग घर में ही रहें।उन्होंने कहा कि मुख्य पार्षद बिजय सिंह के द्वारा नगर के सभी वार्डो में मच्छररोधी दवा का छिड़काव, ब्लीचिंग पाउडर एवं सेनेटाइज कराने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया गया है।साफ-सफाई की मॉनिटरिंग की जा रही है शाहपुर नप के सभी कर्मियों को व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगाया गया है।

Cleaning in Shahpur Nagar
Cleaning in Shahpur Nagar

शाहपुर नगर पैक्स अध्यक्ष रंगलाल यादव ने किया गरीब परिवारों के घर चावल वितरण

- Advertisment -

Most Popular