Friday, March 29, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeअपराध और विधि-व्यवस्था नियंत्रण में जिले की स्थिति अच्छी:आईजी

अपराध और विधि-व्यवस्था नियंत्रण में जिले की स्थिति अच्छी:आईजी

अपराध और विधि-व्यवस्था नियंत्रण में जिले की स्थिति अच्छी:आईजी
आरा। अपराध नियंत्रण की समीक्षा करने पटना के आईजी गणेश कुमार बुधवार की दोपहर भोजपुर पहुंचे। उन्होंने एसपी कार्यालय में अफसरों संग समीक्षात्मक बैठक की। उसके बाद नवादा थाने का जायजा लिया और केस का रिव्यू किया। बैठक में आईजी द्वारा अपराध पर नियंत्रण की सभी पहलुओं पर चर्चा की गयी‌। इस दौरान लंबित कांडों और वारंटों के निष्पादन से लेकर गिरफ्तारी तक की समीक्षा की। पेंडिंग केस और वारंटों के निष्पादन में और तेजी लाने का निर्देश भी दिया। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और गुणवत्ता पूर्ण अनुसंधान का निर्देश दिया। केस के डिस्पोजल में आने वाली समस्याओं के बारे में अफसरों से फीडबैक भी लिया। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में आईजी द्वारा अफसरों को कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया। उसके बाद आईजी नवादा थाना गये और गंभीर केस का रिव्यू किया। उन्होंने अपराध और विधि-व्यवस्था नियंत्रण में जिले की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया। इससे पहले आरा पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बैठक में एसपी संजय कुमार सिंह, एएसपी हिमांशु, पीरो एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह, जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, नगर थाना इंचार्ज अविनाश कुमार, मुफस्सिल थाना इंचार्ज संजय कुमार समेत जिले के सभी इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष शामिल थे।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!