Tuesday, April 23, 2024
No menu items!
Homeमनोरंजनकलाडिजिटल समारोह में हारमोनियम व कथक की प्रस्तुति ने समां बांधा

डिजिटल समारोह में हारमोनियम व कथक की प्रस्तुति ने समां बांधा

आरा। हारमोनियम के सुगम स्वरों व मनोहारी कथक ने अद्भुत छटा बिखेरी। अवसर था लीजेंड बक्शी कुलदीप नारायण सिन्हा मेमोरीयल कल्चरल सोसायटी के तत्वाधान मे आयोजित 106 वां छह दिवसीय कृष्ण जन्मोत्सव संगीत समारोह सह झूलनोत्सव के पंचम निशा का।

कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ कवि पवन श्रीवास्तव ने किया। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि संगीत की उपज भगवान शंकर ने की है। धरा पर कृष्ण संगीत-नृत्य के महान प्रचारक हुऐ। आरा की सभ्यता और संस्कृति में संगीत उल्लेखनीय हैं। संगीत से आनंद और साकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

23
23

कार्यक्रम में युवा कलाकार रौशन कुमार ने हारमोनियम पर अपनी जादुई अंगुलियों से समां बांधा। युवा तबला वादक सूरज कांत पाण्डे ने तबला संगति से सबका मन मोह लिया।

वहीं हर्षिता विक्रम ने मनोहारी कथक नृत्य प्रस्तुत करते हुऐ शिव वंदना “डमरूपाणि शूलपाणि हे नटराजन नमो नमः” तीन ताल में उपज, ठाट, उठान, आमद, परन व ठुमरी पर भाव प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन आदित्या व धन्यवाद ज्ञापन सोनम कुमारी ने किया।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

आरा शहर के सभी दुकानों को प्रतिदिन खोलने का जिला प्रशासन ने लिया निर्णय

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!